तेजस्वी यादव द्वारा अपना एक वीडियो पोस्ट करने के बाद भाजपा नेता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है,
Tejashwi Yadav election sanatani news: तेजस्वी यादव जहां बीते कई दिनों से लगातार एनडीए की सरकार को घेर रहे थे, वहीं इन नवरात्रों में अब उनके लंच को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बता दें कि भाजपा ने उन्हें "चुनावी सनातनी" करार देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव पर नवरात्रि के दौरान मछली खाने को लेकर निशाना साधा है।
बता दें कि तेजस्वी यादव द्वारा अपना एक वीडियो पोस्ट करने के बाद भाजपा नेता ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, वहीं वीडियो में उनके साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी चुनाव प्रचार के बाद हेलीकॉप्टर में तेजस्वी यादव के साथ मछली खाते नजर आ रहे है।
चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india pic.twitter.com/JIfgbXfQpP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे "सनातन का अपमान" बताया और कहा कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव 'चुनावी सनातनी' हैं। वे सनातन का मुखौटा पहनकर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। वे तुष्टीकरण के समर्थक हैं, वोटों के सौदागर हैं।"
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी "धर्म और मूल्यों को शर्मसार करने" के लिए राजद नेता पर हमला बोला। सिन्हा ने कहा, "वह (तेजस्वी यादव) सनातनी बनना चाहते हैं लेकिन सनातनी मूल्य नहीं सीख सके। सिर्फ वोट के लिए सावन में मटन और नवरात्रि में मछली खाते हैं। ये लोग धर्म का अपमान करते हैं।"
खैर अब तेजस्वी यादव को ये वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया है, क्योंकि इसको लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है, ऐसे में देखना होगा की तेजस्वी इसको लेकर अपनी क्या कुछ प्रतिक्रिया देते है।
(For more news apart from BJP calls Tejashwi Yadav an 'electoral fanatic' news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)