अपराधी खुलेआम घूम रहे है।
पटना: लोजपा-(रा) के बढ़ते जनाधार से घबराकर सरकार लोजपा-(रा) के नेताओं को कहीं झूठे मुकदमों में फंसा रही है, तो कहीं पार्टी नेताओं की हत्या कराई जा रही है। पुलिस की भूमिका पक्षपात पूर्ण है। अपराधी खुलेआम घूम रहे है। यह बात आज लोजपा-(रा) के राज्य मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए,पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा ने कहा कि पूरे बिहार में अराजक स्थिति उत्पन्न हो गया है। अपराधियों का बोल-बाला है। कानून के राज के बदले बालू माफिया, शराब माफिया, भूमि-माफिया का राज चल रहा है। अपराधिक घटनाएं, हत्या, लूट , अपरहण, डकैती, बैंक डकैती, बलात्कार का उधोग लगा दिया गया है। सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
आगे इन नेताओं ने कहा कि अभी 8 मई को रात्रि 10 बजे जहानाबाद जिला लोजपा-(रा) के संसदीय बोर्ड के प्रवक्ता चंदन शर्मा के घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिया। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। ऐसे ही मोकामा थाना के सिमनार गांव में पार्टी के नेता कपिल देव पासवान की हत्या कर दी गई, अभीतक अपराधी खुलेआम घूम रहे है, उल्टे परिजनों को धमकी दे रहे है कि केश वापस करने के लिए दवाब डाल रहे है। एक सवाल के जबाब में शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी का सिद्धान्त है, की न धर्म न जात करें सबकी बात। धर्म अलग है, राजनीति अलग है।
दूसरे सवाल के जबाब में कहा कि जिनको लगता है कि सुरक्षागार्ड जान नही बचा सकता है,उन्हें अपना सुरक्षागार्ड वापस करके ऐसी बात करना चाहिए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की लोकप्रियता चरम पर है। बिहार में कोई नेता उनके टक्कर का नही है।
संवाददाता सम्मेलन में युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु पासवान,एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मो०सलीम, पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप यादव शामिल थे। उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।