चन्द्रवंशी समाज में उनके प्रति काफी गुस्सा है.
Bihar News: सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे प्रतिद्वन्द्वी कॉंग्रेस उम्मीदवार कन्हैया की आलोचना कर रहे हैं. कन्हैया का माखौल उड़ाने के क्रम में वे 'कहार' शब्द का उपयोग इस ढ़ंग से करते हैं जिससे देश भर के और खासकर बिहार - झारखंड के चन्द्रवंशी आहत महसूस कर रहे हैं. चन्द्रवंशी समाज में उनके प्रति काफी गुस्सा है. वे एक सांसद हैं और दूसरी बार संसद जाने के लिए मैदान में हैं. इसलिए उन्हें अपने शब्दों के चयन में काफी सावधानी बरतनी चाहिए थी. पर उन्होंने ऐसा नहीं किया और एक जाति विशेष का अपमान कर बैठे.
New Delhi Crime News: शख्स ने 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर किया रेप
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में मैं पूरी तरह चन्द्रवंशी समाज के साथ हूँ और मनोज तिवारी की निंदा करता हूँ. इस बयान के जरिए मैं मांग करता हूँ कि वे अपने इस निंदनीय वक्तव्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें अन्यथा उनकी शिकायत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से की जाएगी.
(For more news apart from MP Manoj Tiwari's statement is condemnable, apologize immediately: Bhim Singh, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)