जातीय गणना घोटाले को लेकर धरना देते चंद्रवंशी समाज

खबरे |

खबरे |

जातीय गणना घोटाले को लेकर धरना देते चंद्रवंशी समाज
Published : Oct 10, 2023, 5:17 pm IST
Updated : Oct 10, 2023, 5:17 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

भीम सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने चंद्रवंशी समाज को हमेशा से ठगने का काम किया है ।

पटना : बिहार विधान परिषद सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी के नेतृत्व में चंद्रवंशी परिवार की और से धरने का आयोजन किया गया। धरना पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।चंद्रवंशी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चंद्रवंशी समाज के साथ नीतीश कुमार और उनके अधिकारियों की मिलीभगत से जातीय गणना के आंकड़ो में हेरा-फेरी की है। चंद्रवंशी ने कहा कई परिवार के यहां तो गणना करने वाले कर्मी पहुंचे ही नहीं, साथ ही गणना कर्मियों ने सभी परिवार का ब्यौरा डम्मी फॉर्मेट पर पेंसिल से भरने का काम किया, इसकी क्या प्रमाणिकता है कि बाद में पेन से सही ही भरा हो। कई कर्मियों ने तो एक जगह बैठकर अगल बगल से पूछकर फॉर्मेट भरकर अभिभावक की जगह गणनाकर्मी ने अपने परिवार के लोगो से हस्ताक्षर करवा कर फॉर्मेट जमा कर दिया।

चंद्रवंशी ने कहा बिना सत्यता जांच के मुख्यमंत्री ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए जल्दबाजी में जातीय गणना का प्रकाशन कर दिए तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंद्रवंशी समाज के साथ हमेशा से सौतेला व्यवहार करते रहे हैं।  चंद्रवंशी ने बिहार सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इथनोग्राफी की रिपोर्ट की तुलना में भी चंद्रवंशी (कहार) की संख्या अधिक थी वर्ष 2013 में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कराए गए जातीय सर्वे के अनुसार चंद्रवंशी (कहार) की संख्या 3032800 थी जो वर्ष 2023 में सरकार द्वारा कराए गए जातीय गणना में घटकर 21 लाख 55 हजार 644 आंखिर 9 लाख का अंतर कैसे हो गया। यह जांच का विषय है।  चंद्रवंशी ने कहा कि पंचायत और प्रखण्ड स्तर पर जातीय आंकड़े सार्वजनिक किए जाए। डॉ चंद्रवंशी ने राज्यपाल से भी मिलने का समय मांगा है, उनसे मिलकर अपनी समस्या को उनके समक्ष रखेंगे। पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पूरा चंद्रवंशी समाज एक जुटता के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे और फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ करेंगे । भीम सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने चंद्रवंशी समाज को हमेशा से ठगने का काम किया है ।

चंद्रवंशी समाज के आरक्षण में भी कटौती करने का काम किया है जबकि नीतीश कुमार ने अपना आरक्षण का कोटा सुरक्षित रखे है जो कि अतिपिछड़ा और चंद्रवंशी समाज के साथ घोर अन्याय किया है। धरने में उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, अभिषेक चंद्रवंशी, रमन चंद्रवंशी, पूर्व मेयर एवं शहरी निकाय मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यपति चन्द्रवंशी,  सुबोध कपूर चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, शिवपूजन चंद्रवंशी, भोजपुर से संतोष चंद्रवंशी , हरेराम चंद्रवंशी, हरेंद्र चंद्रवंशी, बक्सर से दिलीप चंद्रवंशी, सासाराम से जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, गया से उमेश चंद्रवंशी, अरवल से आनंद चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी उपस्थित रहे।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Delhi Election Results 2025 Live Updates : ਭਾਜਪਾ ਦਫ਼ਤਰ ਚ ਟੀਵੀ ਨਾਲ ਚਿਪਕੇ ਬੈਠੇ ਆਗੂ !

08 Feb 2025 5:59 PM

"ਦਿੱਲੀ 'ਚ ਕਈ ਵਾਅਦੇ ਆ ਜਿਹੜੇ 'AAP' ਨੇ ਪੂਰੇ ਨਹੀਂ ਕੀਤੇ", ਸੁਣੋ Parvinder Singh Brar ਨੇ ਕੀ ਕਿਹਾ

08 Feb 2025 5:58 PM

Delhi Election ਜਿੱਤਣ ਮਗਰੋਂ BJP ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਲੀਡਰ ਮਹਾਰਾਣੀ Preneet Kaur ਵੱਡਾ ਬਿਆਨ ਸੁਣੋ ਕੀ ਕਿਹਾ ?

08 Feb 2025 5:58 PM

Mohali Online Challan News : ਜ਼ਰਾ ਬੱਚ ਕੇ...! ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਦੀ ਤਰਜ਼ 'ਤੇ ਮੁਹਾਲੀ 'ਚ Online Challan !

02 Feb 2025 8:40 AM

Union Budget 2025: ਕੀ ਹੋਇਆ ਸਸਤਾ ਤੇ ਕੀ ਮਹਿੰਗਾ? | What's Expensive and What's Cheaper

02 Feb 2025 8:39 AM

US-Mexico Border Donkey News: Donkey लगाने वाले सावधान! जानें कितने भारतीय हो सकते हैं प्रभावित?

25 Jan 2025 7:24 PM