रणधीर वर्मा ने अंडर 15 क्रिकेट चैम्पियनशिप में जीता बीपीसीए

खबरे |

खबरे |

रणधीर वर्मा ने अंडर 15 क्रिकेट चैम्पियनशिप में जीता बीपीसीए
Published : Jan 11, 2023, 6:02 pm IST
Updated : Jan 11, 2023, 6:02 pm IST
SHARE ARTICLE
Randhir Verma won the BPCA Under 15 Cricket Championship
Randhir Verma won the BPCA Under 15 Cricket Championship

क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पटना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

पटना, (संवाददाता) : राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 15 क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज बुधवार को खेले गए मैच में क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पटना और बीपीसीए पटना बीच पहला मुकाबला खेला गया। क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पटना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पटना ने 23.1 ओवर में 142 रन बनाये।

क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पटना की ओर से अनित ने 5 चौकों की मदद से 32 रन,हर्ष ने 3 चौके की मदद से 21 रन बनाये। वहीं शुभ ने 2 चौके की मदद 19 रन बनाए। क्रिकेट अकादमी ऑफ़ पटना गेंदबाज अंकित ने 15 रन देकर 2 विकेट, आयुष ने 33 रन देकर 2 विकेट, कुणाल ने 22 रन देकर 2 और अंजन ने 36 रन देकर1 विकेट चटकाए जबकि 3 खिलाड़ी रन आउट हुए साथ ही टीम ने अतिरिक्त 38 रन भी दिए। जवाब में खेलते हुए बीपीसीए की टीम ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 146 रन बना कर विजेता टीम बनी। अनिकेत ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 चौके मदद से 32 रन बनाए वहीँ संयम शेखर तीन चौके की मदद से 21 अभ्युदय सिंह ने 19 रन बना कर भी अपनी टीम को जीत दिलाई सके। गेंदबाजी करते हुए शुभ ने 33 रन देकर 2 विकेट,माया ने 22 रन देकर 1 विकेट और अंजन ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया। तीन खिलाड़ी को रन आउट हो गए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीपीसीए के अनिकेत को मिला।

रणधीर वर्मा अंडर 15 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तीसरे दिन दूसरे मैच में राजू इलेवन और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच मुकाबला में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। राजू इलेवन की पूरी टीम 22.2 ओवर 128 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई।राजू इलेवन के इशांत ने चार चौके की मदद से 22 रन,जेपी ने 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रनऔर आर्यन ने दो चौके की मदद से 14 बनाये। करन ने 28/2,दिव्यांशु ने 13/2,सौरभ ने 8/2 और विकेट लिए। इस दौरान राजू इलेवन को 25 अतिरिक्त रन मिले।

जवाब में खेलने उतरी लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम ने 17.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। अपनी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए सुमित ने 7 चौके की मदद से 35 रन बनाए। वहीँ अमन ने पांच चौके की मदद से 23 रन बनाये। जबकि हरिओम ने 2 चौके की मदद से 13 रन बनाये वहीं टीम को अतिरिक्त 20 रन मिले। राजू इलेवन के सुमित ने 35/2 विकेट जेपी ने 20/2 विकेट लिए वहीँ एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। मैन ऑफ द मैच लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के रोहित बने। मैन ऑफ द मैच के दोनों खिलाड़ियों को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के मुकेश पासवान और विकास कुमार सिंह ने सम्मानित किया।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Amritpal Singh को जेल में ही रहना पड़ेगा, Advocate ने बताया बाहर निकालने के लिए क्या करेंगे, जाएंगे हाईकोर्ट!

21 Apr 2025 5:40 PM

150 किलों के मालिक पिता-पुत्र की हत्या मामले में मामे ने किए बड़े खुलासे| Muktsar double murder

21 Apr 2025 5:36 PM

सांसद अमृतपाल की सहयोगी पपलप्रीत रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश

18 Apr 2025 7:02 PM

पंजाब की ताजा खबरें | देखिये क्या है खास। Spokesman TV | LIVE

18 Apr 2025 7:00 PM

बड़ी खबर: सांसद अमृतपाल को लेने पंजाब पुलिस रवाना, अजनाला कोर्ट में होगी पेशी, देखें LIVE

18 Apr 2025 6:57 PM

भाजपा नेता विनीत जोशी ने अमृतपाल सिंह पर लगाए गए NSA को हटाने का किया विरोध

18 Apr 2025 5:59 PM