आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद
पूर्णियां: आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता नियाज अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि 26 नवंबर 2012 को आंदोलन के गर्भ से निकलने वाली आम आदमी पार्टी अपने पहले ही चुनाव से जनता के बीच अपनी लोकप्रियता का ग्राफ बढाते जा रही है.
अपने पहले ही चुनाव में पार्टी ने न सिर्फ दिल्ली में सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की बल्कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में लगातार तीन बार दिल्ली मे सरकार भी बनाई वहां शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र मे हुए कार्यों को देश भर में सराहा गया, वहीं दुसरी तरफ पंजाब के पहले विधानसभा चुनाव में ही पार्टी ने 23.7℅ एवं 20 विधायक पाकर विपक्ष की भुमिका मे आई तथा 2022 मे भगवंत मान के नेतृत्व मे प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई.
गोवा जैसे सुदूर राज्य में भी पार्टी ने अपने पहले चुनाव मे 6.4 प्रतिशत वोट पाकर राज्य की पार्टी का दर्जा प्राप्त किया तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में दो विधायक तथा 6.77 प्रतिशत के साथ दुबारा राज्य की पार्टी बनी. पिछले वर्ष हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के जहां 5 विधायक चुनें गए तो वहीं पार्टी ने 12.88 प्रतिशत वोट हासिल कर आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी बनने का रास्ता साफ भी कर दिया. परन्तु राष्ट्रीय पार्टी की सभी शर्तों को पूरा करने के बावजूद जब चुनाव आयोग से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा नहीं मिला तो इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील दायर की थी, इस पर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए आयोग से 13 अप्रैल तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा था.
नतीजतन 10 अप्रैल को चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने की घोषणा करनी पड़ी। राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी जनकल्याण के कार्य मे तेजी और भारत को दुनिया का नम्बर वन देश बनाने का संकल्प के साथ देश भर मे जाने का निश्चय किया है।