उन्होंने लोगों से जन्मदिन पर संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को गरीबों से शोषितों, वंचितों के बीच जाकर काम करना चाहिए
Lalu Prasad's 77th Birthday News In Hindi: पटना, ( संवाददाता) : लालू प्रसाद यादव के 77वें जन्मदिन के अवसर पर 10 सर्कुलर रोड में (राबड़ी देवी आवास) लालू प्रसाद ने परिवार, नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जन्मदिन का केक काटा और सबको अपने हाथों से केक खिलाया। और एक दूसरे की बधाइयां स्वीकार की।
उन्होंने लोगों से जन्मदिन पर संदेश देते हुए कहा कि हम सभी को गरीबों से शोषितों, वंचितों के बीच जाकर काम करना चाहिए और उनको गले लगा कर उनको सम्मान का भाव देना चाहिए।
साथ ही साथ देश में गंगा- जमुना संस्कृति और भाईचारा के माहौल को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को मिलकर कार्य करना चाहिए , सामाजिक न्याय तथा धर्मनिरपेक्षता की धारा को मजबूती प्रदान करने के लिए हर स्तर पर सजग रहना होगा।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सारण से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव, सैयद फैसल अली, बीनू यादव, विधान पार्षद कारी शोएब, अशोक पांडेय, विधायक विजय मंडल,अनिरुद्ध यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मधु मंजरी,अरुण यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा ,पूर्व विधायक अनवर आलम, दीनानाथ सिंह यादव, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद साहनी, प्रदेश महासचिव मुकुंद सिंह, बल्ली यादव, ई अशोक यादव,डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, गुलाम रब्बानी, मनोज कुमार सिंह, जेम्स कुमार यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय, राजेश पाल,उपेंद्र चंद्रवंशी, अरुण कुमार सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, अफरोज आलम, राकेश रंजन रजक सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।
(For more news apart from Lalu Prasad 77th birthday, Cut 77 pound cake with family news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)