उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व महासचिव राम पुकार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है .
पटना: राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सफदर इमाम “साहेब” ने आज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों की सूचि रालोजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा एवं प्रदेश महासचिव व अतिपिछडा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुभाष सिंह चंद्रवंशी के समक्ष जारी कर दी. उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व महासचिव राम पुकार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है .
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सफदर इमाम “साहेब” ने संजीर आलम को सीतामढ़ी, मोनाजिर हसन को खगड़िया, अमजद खान को मोतिहारी, संजर खान को रोहतास, हसनैन आलम को सारण, सलामत राइन को सहरसा, जहागीर आलम को नवादा, अरशद इमाम को गया, सज्जाद आलम को बेगुसराय, रशीद हुसैन को नालंदा, मो० अरसी को समस्तीपुर, सनाउल्लाह उर्फ़ बादल को अररिया, सरीफ नवाजर खान को सिवान, अकबर अली को गोपालगंज, जिशान सोनू को पटना महानगर, परवेज फारकी को दरभंगा, आविद आलम को किशनगंज, सैयद वाकर अहमद को शिवहर, मो० इस्तेयाक को मधेपुरा जिला का जिला अध्यक्ष एवं एम.हसन.शेरू, मो० कलीमुद्दीन अशरफी, मसूद अख्तर अंसारी को प्रदेश उपाध्यक्ष, मंजर आलम खान को प्रदेश महासचिव व मो० आशिक आलम को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है.