नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया।
पटना : पटना के शहीद स्मारक परिसर सचिवालय के समीप शहीद दिवस के अवसर पर शहीद हुए सात वीर सेनानियों की कुर्बानियों को याद एवं नमन करते हुए उनके प्रति राजद के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि स्वतंत्रता के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगे को फहराने वाले आज़ादी के लिए दीवाने सात युवा जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दी थी।
सन 1942 में आज के ही दिन पटना के पुराने सचिवालय पर तिरंगा फहराने के क्रम में अंग्रेजों की गोलियों का शिकार हुए सातों वीर युवाओं; क्रमश: उमाकांत प्रसाद सिन्हा, रामानंद सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगपती कुमार, देवीपद चौधरी, राजेन्द्र सिंह एवं राम गोविंद सिंह जी को कोटि कोटि नमन करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की ओर से उन सभी की कुर्बानियों को याद कर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया।