उनकी मांग है कि सरकार प्रत्येक जिले में स्थाई फूल मंडी की व्यवस्था करें
पटना: पटना समेत बिहार के सभी जिलों में स्थाई फूल मंडी की मांग को लेकर आज भारतीय जन परिवार पार्टी के नेतृत्व में सैकड़ो माली लोगों ने प्रदर्शन किया. आयकर गोलंबर पर प्रदर्शन करते हुए पृथ्वी कुमार माली ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज माली समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहा हैं.
हमारी मांग है कि सरकार प्रत्येक जिले में स्थाई फूल मंडी की व्यवस्था करें. साथ ही मंदिर के पास माली की दुकान को स्थाई किया जाए और सभी विभागों में माली की बहाली अतिशीघ्र किया जाए. मौके पर सुधीर मालाकर माली मुन्ना मालाकार, रंजीत मालाकार, जितेन्द्र मालाकार, मनोज मालाकार, सुधीर मालाकार,पिंटु मालाकार, विनोद भक्त माली, रवीन्द्र भगत, राहुल मालाकार, संतोष यादव, गुडडू पासवान, विवेक पासवान उपस्थित थे.