मृतक के वारिसों का आरोप है कि घटना का कारण लाठीचार्ज है.
Bihar News: बिहार के जहानाबाद स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ के मंदिर में अचानक भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि इस हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हो गए हैं. सावन की चौथी सोमवारी होने के कारण सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में सोमवार की देर रात से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। घटना सोमवार रात करीब एक बजे की है. बताया जा रहा है कि मंदिर में दर्शन को लेकर कुछ श्रद्धालुओं के बीच विवाद हो गया. इसी बीच उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. इसके बाद मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. वहां कई लोग गिरे पड़े थे.
मृतक के वारिसों का आरोप है कि घटना का कारण लाठीचार्ज है. बराबर पहाड़ी पर तीर्थयात्री एक तरफ से उतर रहे थे और दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे। अफरातफरी मची तो व्यवस्था में लगे प्रशासनिक अमले ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। इससे भगदड़ मच गई, श्रद्धालु जान बचाकर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडे ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. अब स्थिति नियंत्रण में है.
(For more news apart from Bihar News: Stampede during worship in Siddheshwar Nath temple of Jehanabad, 7 Kanwariyas died, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)