तिरंगा यात्रा जो की दीघा विधानसभा के अंबेडकर चौक से अनीसाबाद गोलंबर होते हुए अमला टोला स्कूल तक निकली
Patna News In Hindi: आज भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के तहत भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी मदन पासवान के नेतृत्व में निकले तिरंगा यात्रा जो की दीघा विधानसभा के अंबेडकर चौक से अनीसाबाद गोलंबर होते हुए अमला टोला स्कूल तक निकली तिरंगा यात्रा में सम्मिलत हुए।
तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान आर के सिन्हा ने यात्रा के प्रारंभ में अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा को शुभारभ किया और अनीसाबाद गोलंबर पर बाबू जगदेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समाप्त किया । इसके बाद अमला टोला स्थित विद्यालय में वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर दीघा विधायक सजीव चौरसिया के अतिरिक्त प्रमुख मंडल अध्यक्ष लवकुश ,चंदन जी ,राजीव कुमार बुल्लू,कुणाल रिशु ,चंदन दस, कुमारी कंचन सिन्हा,शिव कुमार , ओम प्रकाश,विभीषण यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
(For more news apart from RK Sinha joined the Tiranga Yatra News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)