![Mother and daughter included among dead in Bihar train accident Mother and daughter included among dead in Bihar train accident](/cover/prev/h5b2rpom9edu103jbejr5a9j11-20231012152334.Medi.jpeg)
जान गंवाने वाले दो अन्य यात्रियों की पहचान राजस्थान के नरेंद्र कुमार और पूर्णिया के अबू जायद (27) के रूप में हुई है।
New Delhi: बिहार में बक्सर के पास ट्रेन के बेपटरी होने से जिन चार यात्रियों की मौत हुई है उनमें असम जा रही एक महिला और उसकी आठ साल की बेटी शामिल हैं। रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी। आठ वर्षीय लड़की की पहचान आकृति भंडारी के रूप में हुई है जबकि उसकी मां का नाम ऊषा भंडारी (37) है। उन्होंने बताया कि लड़की के साथ असम जा रहे उसके पिता इस दुर्घटना में बच गये।
जान गंवाने वाले दो अन्य यात्रियों की पहचान राजस्थान के नरेंद्र कुमार और पूर्णिया के अबू जायद (27) के रूप में हुई है। बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के पास रात को असम से दिल्ली जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12506) के पटरी से उतर जाने से चार लोगों की जान चली गई थी। जायद के साथ यात्रा कर रहे उनके पिता इस दुर्घटना में बच गये। ट्रेन के 23 डिब्बों के बेपटरी होने से कई लोग घायल हो गए।