पटना के ज्ञान भवन में 13 अक्टूबर को होगा कूटूर रन्वे सीजन-2 का आयोजन
पटना: एसआर एडवेंचर्स के तत्वाधान में आगामी 13 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में बिहार कूटूर रन्वे सीजन-2 का आयोजन किया जा रहा है| जिसमें देश भर से नामी डिजायनर और मॉडल्स शिरक़त करेंगे। इस प्रेस वार्ता में बिहार कूटूर रन्वे सीजन-२ से कुछ जुड़ी जानकारियां साझा करते हुए कैप्टन आर्यन सिन्हा ने बताया कि यह एक दिवसीय फैशन शो है जिसमें देश के अलग- अलग शहरों से डिजायनर अपने डिजायन ला रहे है साथ ही फैशन शो में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां भी शोस्टॉपर के रूप में आ रही हैं जिनमें फेमिना मिस इंडिया 2023 प्रथम रनरअप श्रेयापूंजा, सुपरमॉडल दीप्ती गुजराल, मिस टीन इंटरनेशनल 2023 सेजल गुप्ता, मिसेज गैलेक्सी 2023 नितिका सत्या, आदर्श आनंद एवं सूजो मैथ्यू जैसे महान कलाकार सिर्कत कर रहे हैं |
इस मौक़े पर शो के सभी मुख्य आयोजक कैप्टन आर्यन सिन्हा ( एम डी॰ रिलायबल ग्रूप ), अभिषेक कुमार , शुभम सानंद, एवं किड्स डिज़ाइनर माही सिंह उपस्थित थी।
इस शो में पटना, दिल्ली,मेघालय, कलकत्ता से सिलेब्रिटी डिज़ाइनर स्ट्रेनस लैंड मार्वें, रिशान परिहत, प्रीतमपाल, प्रियंका फैशन विला, माही किड्स स्टूडियो माही सिंह उपस्थित होंगे साथ ही इस मौके पर शो डायरेक्टर ख़िज़ार हूसेन एवं लक्मे फैशन वीक के बैक स्टेज मैनेजर आदित्या सिंह ने बताया कि यह बिहार का खादी को लेकर काफ़ी बड़ा शो किया जा रहा है। एस॰ अर॰ एडवेंचर्स और तनाश मीडिया एंड मार्केटिंग सॉल्यूशन के शो मैनेजमेंट के प्रतिनिधि सारिका सिंह, अविनाश रंजन, नाहिद फ़ातिमा, विकास सिंह, कायनात ख़ान, सरवत सलीम ने बताया कि इस फैशन शो का लक्ष्य सिल्क , खादी, लिनेन आदि से जुड़े फैशन कि दुनिया में नाम दिलाना है। ये शो बिहार में फैशन को बढ़ावा देने में बहुत मदद करेगा, और ऐसे शोज आगे भी होते रहेंगे।