राजद के घोषणा पत्र जारी कार्यक्रम में इंडी गठबन्धन का कोई घटक दल के नेता उपस्थित नहीं थे।
पटना,(राकेश कुमार): भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने आज राजद द्वारा जारी घोषणा पत्र पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके पिता , राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को घेरते हुए कहा कि अपने परिवार से बाहर 1 भी व्यक्ति को नौकरी नहीं देने वाले आज 1 करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे बड़ी हास्यास्पद स्थिति क्या हो सकती है कि 23 सीट पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी देश के लिए घोषणा पत्र जारी कर रहा है।
भाजपा मीडिया सेंटर में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज वे प्रदेश में नौकरी देने की बात करते हैं, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि 17 महीने उनके पास जो पांच विभाग थे, उन विभागों में उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी।
उन्होंने कहा कि राजद के घोषणा पत्र जारी कार्यक्रम में इंडी गठबन्धन का कोई घटक दल के नेता उपस्थित नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस घोषणा पत्र में कोई विजन नहीं है, यह पूरी तरह अपरिपक्व घोषणा पत्र है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद परिवार सत्ता में रहने या नहीं रहने के दौरान परिवार से बाहर किसी को नौकरी दे नही पाए और आज वे 1 करोड़ रोज़गार की बात कर रहें है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार ने 10 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी और 10 लाख और देने की तैयारी में है।
पूर्व मंत्री मिश्रा ने कहा कि 2017 से 2023 तक कोरोना के बावजूद भी 5.28 करोड़ ईपीएफओ का रजिस्ट्रेशन हुआ है, इसका मतलब साफ है कि भारत सरकार ने उस काल में भी नौकरी दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि केवल सरकारी नौकरी से देश नही चल सकता है रोजगार सृजन भी आवश्यक है। सरकार का उसपर भी फोकस कर रही है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि गरीब आदमी का जमीन लेकर नौकरी देने वाले लोग आज फिर से नौकरी के नाम पर गरीबों को झांसा दे रहें है। उन्होंने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने के वादे पर श्री मिश्रा ने कहा कि उनकी सरकार में लकड़ी पर खाना महिला बनाती रही, लेकिन उनकी चिंता नहीं की गई। मोदी जी ने चिंता किया और सबको गैस सिलेंडर दिया।
सुधाकर सिंह प्रदेश के कृषि मंत्री थे और इस्तीफा देकर बाहर आ गए थे। आज फिर चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज भारत की महिला आत्मनिर्भर होकर रहना चाहती है। राजद की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छवि दिख रही है। उन्होंने विशेष राज्य का दर्जा देने के वादे पर कहा कि तेजस्वी जी को पहले अपने बाबू जी से पूछना चहिए कि जब वो थे तब वे विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवा सके थे।
तेजस्वी से सवाल करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि राजद को यह भी बताना चाहिए कि वह कांग्रेस के घोषणा पत्र को मानेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि राजद का मतलब अपराध, डकैती, नरसंहार मात्र है। राजद की सरकार में 100 से अधिक नरसंहार हुए थे ।
इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, प्रवक्ता सुषमा साहू, अमित प्रकाश बबलू और राकेश पोद्दार उपस्थित रहे।
(For more news apart from Party contesting elections on 23 seats is releasing manifesto for the country: Jivesh Mishra, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)