उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि राजनीति सेवा के लिए है, मेवे के लिए नहीं।
Rajeev Ranjan News In Hindi: पटना, नीतीश की नीतियों को बिहार के कल्याण के लिए आवश्यक बताते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि बिहार में मुख्यमंत्री का काम करने का जो तरीका है या वह जो मानते और करते हैं उसे सभी पार्टियों को मानना चाहिए। इससे न केवल हमारे राज्य की प्रगति की गति बढ़ेगी बल्कि इससे हम देश का नंबर एक राज्य बनने का गौरव भी समय से पहले हासिल कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि राजनीति सेवा के लिए है, मेवा के लिए नहीं। इसीलिए राजनीति में चार दशकों के लंबे कार्यकाल के बाद भी उनका दामन आज भी बेदाग। वहीं दूसरी तरफ राज्य की कई पार्टियों के लिए सत्ता का मतलब ही घोटाला करना और पैसा कमाना रहा है। अगर यह दल अपनी इस आदत को छोड़ दें और नीतीश की नीतियों के साथ चलें तो बिहार इतनी तेजी से आगे बढ़ेगा कि कोई सोच भी नहीं सकता।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह मुख्यमंत्री का मानना है कि वोट के बजाये हमें वोटर की चिंता करनी चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से यहां के कई राजनीतिक दल अपने परिवार की चिंता से ही आगे नहीं बढ़ पाए हैं। वोटर तो दूर वह अपने कार्यकर्ताओं को भी उचित सम्मान नहीं दे पाते हैं। उनकी निगाह में उनके बेटे-बेटियों के अलावे हर किसी का महत्व गुलामों से अधिक नहीं रहा है। बदलते वक्त के साथ उन्हें भी अपने आचरण में बदलाव करते हुए नीतीश जी की इस नीति को अपनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सबसे प्रमुख नीति न्याय के साथ विकास की रही है। उनका मानना है कि समाज में कोई किसी से छोटा या बड़ा नहीं होता। हर किसी को हर क्षेत्र में बराबरी का मौका मिलना चाहिए। तभी समाज असंतुलन घटेगा और समाज में सुख, शांति व खुशहाली आएगी। इसीलिए उन्होंने महिलाओं, पिछड़ों, अतिपिछड़ों आदि को आबादी के अनुरूप आरक्षण देकर समाज में फैली असमानता की खाई को पाटने का काम किया है।
दूसरी तरफ कई राजनीतिक दल जात-पात के नाम पर लोगों को लड़ाने को ही राजनीति मानते हैं। उन्हें समझना चाहिए कि इससे किसी का भला नहीं होने वाला। इसीलिए यदि उनमें समाज और जनता के प्रति लगाव है तो उन्हें नीतीश की नीतियों का पालन करना चाहिए।
(For More News Apart from Rajeev Ranjan, Nitish policies will benefit Bihar news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)