पशुपति पारस ने लगातार दूसरी बार भूपेन्द्र पटेल के गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई दी। पशुपति पारस ने गुजरात के उन सभी मंत्री को भी...
पटना,( संवाददाता): राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस आज गुजरात के गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल एवं उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
पशुपति पारस ने लगातार दूसरी बार भूपेन्द्र पटेल के गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ लेने पर बधाई दी। पशुपति पारस ने गुजरात के उन सभी मंत्री को भी आज शपथ लेने के लिए बधाई दी। पशुपति पारस ने कहा कि भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात प्रदेश नई ऊंचाइयों को छूएगा, और गुजरात प्रदेश देश के गौरव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास को शिखर पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने भी गुजरात में भाजपा के ऐतिहासिक जीत और पुनः आज मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने पर खुशी जाहिर करते हुए भूपेन्द्र पटेल एवं उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी मंत्री को बधाई दी।