जदयू विधायक पुत्र की गुंडागर्दी आम लोगो के लिए स्पष्ट संदेश है कि यदि राजद-जदयू के नेताओं को उनकी जमीन पसंद आ गयी तो उन्हें या तो जमीन देनी होगी....
पटना,( संवाददाता): बिहार सरकार को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल नेआज कहा कि तीन महीने भी नहीं हुए और आज नीतीश और उनके विधायक राजद के रंग मेंरंग चुके हैं। भागलपुर में जदयू विधायक पुत्र द्वारा किये कांड ने लोगों को राजदके जंगलराज की याद दिला दी है। राजद के गुंडों की तर्ज पर ही नीतीश जी के विधायकगोपाल मंडल के बेटे ने आम लोगों पर दिनदहाड़े गोलियां चलाकर यह साबित कर दिया है किअब सूबे में किसी आम आदमी की जमीन सुरक्षित नहीं रही।
जदयू विधायक पुत्र की गुंडागर्दी आम लोगो के लिए स्पष्ट संदेश है कि यदि राजद-जदयू के नेताओं को उनकीजमीन पसंद आ गयी तो उन्हें या तो जमीन देनी होगी या अपनी जान। उन्होंने कहा कि मीडिया के मुताबिक यह घटना अनायास नहीं हुई है बल्किभुक्तभोगियों को पिछले 10-15 दिनों से धमकी दी जा रहीहै। यह भी बताया जा रहा है कि धमकी देने वालों में बेटों के साथ-साथ खुद गोपालमंडल भी शामिल थे। इसके बावजूद प्रशासन का मूकदर्शक बने रहना यह साफ़ बताता है किउनपर काम नहीं करने का दबाव बना हुआ था।
उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि जदयू राजद के बीच का बचा-खुचा अंतर भीअब समाप्त हो चुका है। आज की घटना ने दिखा दिया कि पैसे और जमीन के लिए जदयू केनेताओं को अब आम लोगों को गोलियों से भूनवाने से भी गुरेज नहीं है। इनका सुशासन अबकुशासन में तब्दील हो चुका है, जहां पुलिस प्रशासन जनताकी नहीं बल्कि अपराधियों का सहयोग करती है। सरकार से सवाल पूछते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि सूचनामिलने के बाद भी पुलिस प्रशासन ने गोपाल मंडल और उनके पुत्र के खिलाफ क्यों कारवाईनहीं की? वह बताये कि किसके दबावमें पुलिस निष्क्रिय रही? उन्हें बताना चाहिए इसगोलीकांड का जवाबदेह कौन है?