उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनकी बेटी सुभाषिनी यादव व पुत्र तथा उनकी पत्नी से इस दुःख भरी कठिन क्षण में मिलकर उन्हें सांत्वना व ढांढस दिया।
पटना ,(संवाददाता) : मंडल मसीहा और इस देश में समाजवादी विरासत की अंतिम महान नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव जी के इस प्रकार से आकस्मिक निधन हो जाने पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह पुर्व अध्यक्ष बिहार यूथ कांग्रेस ललन कुमार यादव,राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव,जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एवं इनके साथ कई गणमान्यों ने शरद यादव जी के आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनकी बेटी सुभाषिनी यादव व पुत्र तथा उनकी पत्नी से इस दुःख भरी कठिन क्षण में मिलकर उन्हें सांत्वना व ढांढस दिया।
गरीब गूरबों, शोषित, वंचितों के लिए सदा आवाज बनकर खड़ा रहनेवाले नेता शरदकाल का समाप्त हो जाने पर सभी नेता स्तब्ध हो जमीन पर बैठ उन्हें वश निहारते रह गये।