बढ़ती महँगाई एवं बेरोजगारी के कारण आम आदमी का जीना मुहाल है : राणा

खबरे |

खबरे |

बढ़ती महँगाई एवं बेरोजगारी के कारण आम आदमी का जीना मुहाल है : राणा
Published : Jan 14, 2023, 5:26 pm IST
Updated : Jan 14, 2023, 5:26 pm IST
SHARE ARTICLE
Life of common man is difficult due to rising inflation and unemployment: Rana
Life of common man is difficult due to rising inflation and unemployment: Rana

राणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की 2014 के लोकसभा चुनाव में जो बातें उन्होनें कहा था कि भाजपा सरकार बनते ही हम हर साल...

पटना : देश में आसमान छूती महँगाई एवं बढ़ती बेरोजगारी तथा देश के सार्वजनिक क्षेत्र के कंपनियों को कौड़ी के दाम पर बेचने के खिलाफ आज बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका गया जिसका नेतृत्व बिहार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने किया इस अवसर पर एनसीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पटना के कई सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया अंत में एनसीपी कार्यकर्ताओं का हुजूम डाकबंगला चौराहा पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।

पुतला दहन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने कहा की पिछले साढ़े आठ साल से केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार के मुखिया नरेन्द्र मोदी देश में आसमान छूती महँगाई बेलगाम बढ़ती बेरोजगारी को कम करने की दिशा में कोई सकारात्मक कार्य करने में विफल रहे हैं तथा देश को श्रीलंका से भी बदत्तर स्थिति में पहुंचाने की मुकम्मल तैयारी कर चुके हैं। 

राणा ने आगे कहा की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने वाले सामानों की आसमान छूती महँगाई के कारण आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है एक तरफ अंतराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में भारी गिरावट आई है परन्तु केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों  के कारण डीज़ल,पेट्रोल एवं रशोई गैस की कीमतों में कोई कमी नहीं की जा रही है।  राणा ने मिडिया कर्मियों के सवालों के जबाब में कहा बड़े बड़े चैनलों को भाजपा ने अपने पाले में कर रखा है जिसके कारण टीवी चैनलों पर सामाजिक सरोकार से सम्बंधित खबरों को नहीं दिखाकर सिर्फ केन्द्र सरकार का गुणगान किया जा रहा है।

राणा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की 2014 के लोकसभा चुनाव में जो बातें उन्होनें कहा था कि भाजपा सरकार बनते ही हम हर साल दो करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगें,पेट्रोल डीजल तथा रशोई गैस के दाम कम करेंगें,विदेशों से कालाधन वापस लाकर देश के हर नागरिक के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रुपये डालेंगें तथा देश नहीं बिकने देंगें लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो महँगाई कम करने के बजाय पिछले साढ़े आठ साल के कार्यकाल में महँगाई तीन गुना बढ़ गई विदेशों में जमा काला धन तो वापस नहीं आया अलवत्ता  विदेशी बैंकों में 2014 के वनिस्पत 48 प्रतिशत काला धन और बढ़ गया।

 राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा की उन्होनें अपने चहेतों को एयर इंडिया,एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन,एल आई सी,बैंक तथा सार्वजनिक क्षेत्र के अनेकों कंपनियों को कौड़ी के दाम में बेच दिया। उन्होनें कहा की बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यह माँग करती है की डीज़ल,पेट्रोल एवं रशोई गैस की कीमतों में अविलंब कमी नहीं की गई तथा नौजवानों को सरकारी नौकरी नहीं दी गई तो बिहार एनसीपी केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन करने को बाध्य होगी।

पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के अनेक नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें प्रमुख हैं-अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ता, अविनाश प्रशांत,सुनील कुमार सिंह,सुभाष चंद्रा,धुपेन्द्र सिंह,वरुण कुमार,इन्दु सिंह,सतीश झा डॉ एम भारती, रामजनम प्रसाद यादव,संजय सिंह अधिवक्ता,सरिता सिंह,राज सिंह,राकेश कुमार,नवीन कुमार सिंह,विजय उपाध्याय,शम्भू साह,मनीष मौर्य,चंद्रमोहन यादव,विकास यादव,शिवम कुमार,राकेश अकेला,राजीव रंजन,जितेंद्र कुमार पासवान,विनोद कुमार पासवान,हेमंत नायक,अजय कुमार,अमित कुमार, सुरेन्द लाल,पंकज सिन्हा, आदि।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Jagjit Singh Dallewal ਖੁਦ ਹੋਏ LIVE, khanauri Border ਤੇ ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਪਹੁੰਚਣ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ

30 Dec 2024 6:28 PM

Punjab Bandh ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ Gurnam Charuni ਦਾ ਵਡਾ ਬਿਆਨ "ਸਾਡੇ ਨਾਲ਼ ਸਲਾਹ ਕਰ ਕੇ ਅੰਦੋਲਨ ਸ਼ੁਰੂ ਨਹੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸੀ"

30 Dec 2024 6:26 PM

Diljit ਦਾ Ludhiana 'ਚ Grand Finale Show, ਫੈਨਸ ਨੇ ਖਿੱਚੀ ਤਿਆਰੀ !

30 Dec 2024 6:25 PM

Heera Paneer ਵਾਲੇ ਦੀ ਖੁੱਲ੍ਹੀ ਸੀ ਦੁਕਾਨ, ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਗਏ ਕਿਸਾਨ ਤੇ ਪੁਲਿਸ ਮੁਲਾਜ਼ਮ

30 Dec 2024 6:10 PM

ਮਸੀਹ ਭਾਈਚਾਰੇ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਪਿੰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਕਿਉਂ ਕਰਨੇ ਪਏ ਅਜਿਹੇ ਮਤੇ ਪਾਸ ?

28 Dec 2024 5:29 PM

'ਪੁੱਤ ਨੇ ਪਹਿਲੀ ਵਾਰ ਪਿਤਾ ਦੇਖਿਆ ਉਹ ਵੀ ਮਰਿਆ', ਜੌਰਜੀਆ ਹਾਦਸੇ 'ਚ ਮਾ/ਰੇ ਗਏ ਪਿਤਾ ਦੀ ਮ੍ਰਿ/ਤ/ਕ ਦੇਹ ਆਈ ਘਰ

28 Dec 2024 5:28 PM