पुलिस फिर से एक बार निष्क्रिय है और सिर्फ दबंगों को बचाने में लगी रहती है।
Patna News In Hindi: पटना, बिहार में लगातार दलितों का शोषण, उत्पीड़न , बुरी तरीके से मारपीट और उनकी हत्या कर दी जा रही है । एक के बाद एक घटना घटित हो रही है लेकिन प्रशाशन जो है वो शोषण और उत्पीड़न करने वालों के साथ खड़ा होकर उन्हें बचाने का काम कर रहा है।
ताजा घटना मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के चंदपुरा गांव थाना देवरिया का है जहां 15 वर्षीय शांतनु पासवान को वहीं के राजपूत समाज के दबंगों ने बुरी तरह से जिससे उसके सीने की पसली तक टूट गया , उसे सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि वो अच्छे कपड़े पहनता था , घटना 18 दिसंबर को घटित हुआ और एफ आई आर भी हुआ लेकिन स्थानीय पुलिस की दबंगों से मिलीभगत के कारण आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई बल्कि सिर्फ आश्वासन दिया गया।
दूसरी घटना उसी परिवार के एक और युवा सदस्य धीरज पासवान के साथ फिर वहीं के 3 दबंगों ने फिर किया जिसमें की धान काटने वाले हंसुआ से उसके गर्दन पे जानलेवा हमला किया गया , एफ आई आर फिर से हुआ लेकिन पुलिस फिर से हमला करने वालों को बचा रही है और उसी रात फिर उसी परिवार की एक वृद्ध महिला पे अंधेरे में पेट्रोल डाल के जलाने का प्रयास किया गया और ये कृकत्य फिर वही दबंगों ने किया।
पुलिस फिर से एक बार निष्क्रिय है और सिर्फ दबंगों को बचाने में लगी रहती है। मैने संबंधित पुलिस पदाधिकारी से लगातार न्याय के लिए बोला लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला।
तो ये है बिहार और बिहार के पुलिस प्रशासन की सच्चाई जहां एक ही परिवार को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा लेकिन न्याय उस परिवार को नहीं मिल रहा तो दलित कहीं खुद हथियार उठाने पे मजबूर न हो जाए। हटाइए ऐसी सरकार को जो कमज़ोर समाज की रक्षा नहीं कर सकती।
(For more news apart from Continuous incidents of exploitation and oppression of Dalits in Bihar News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)