तिरंगा यात्रा में भारत सरकार के पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव एवं दीघा के विधायक संव चौरसिया मुख्य रूप से शामिल हुए।
Patna Tiranga Yatra News In Hindi: पटना में आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के अध्यक्षता में जैन धर्मशाला, मीठापुर से सप्तमूर्ति शाहिद स्मारक तक तिरंगा यात्रा निकाला गया। तिरंगा यात्रा में भारत सरकार के पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव एवं दीघा के विधायक संव चौरसिया मुख्य रूप से शामिल हुए।
उक्त अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा की स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने तिरंगा यात्रा निकाल कर समाज को देश भक्ति का संदेश दिया है इससे समाज के लोगों में देश के प्रति समर्पण की भावना जागेगी जिससे देश के आजादी में अपनी शहादत देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित होगी।
उक्त अवसर पर दीघा विधायक संव चौरसिया ने कहा की देश के आजादी के लिए देश के लाखों सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है तब जा कर अपना देश आजाद हुआ है। चौरसिया ने आगे कहा की आज माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश के आजादी में शहीद हुए सभी शहीदों को सम्मान दे कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है उसी करी में आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने जैन धर्मशाला मीठापुर से सप्तमूर्ति तक तिरंगा मार्च किया। इससे देश के नौजवानौ में देश भक्ति की अलख जागेगी ।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा की आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है हम सभी शोभाग्यशाली है जो आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा बने देश के सभी युवाओं को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ना चाहिए।
उक्त अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राव रंजन यादव , सह संयोजक विकास कुमार गोल्डी , धीरेंद्र सिन्हा , जय प्रकाश मेहता , विकास सिंह वार्ड पार्षद शशि भूषण यादव, अभय सिंह, निलेश दत्त तिवारी, बिपुल सिंह, कुमारी कंचन, समीक्षा कौशिक, सुत कुमार, मीनू पटेल, निशांत मिश्र, संतोष केशरी, रमेश गुप्ता, सुभाष यादव,
रेनू कुमारी, सुमीत शर्मा,पटना महानगर संयोजक अजय कुमार मुन्ना, डाक्टर रवि कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
(For more news apart from On the call of Prime Minister, BJP sports cell took out Tiranga Yatra news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)