बता दें कि तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (16 फरवरी, 2024) को बिहार के सासाराम में कहा कि किसानों की मांग जायज है.
Tejashwi Yadav Targets PM Modi: अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाब बनाने के लिए किसाम दिल्ली कूच पर है. वहीं इस बीच बिहार के पर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किसानों का समर्थन करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है. तेजेस्वी ने मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि आखिर पीएम किसानों से मिलकर बात क्यों नहीं करते . वो प्रियंका चोपड़ा से मिलेंगे, अन्य सितारों से मिलेंगे पर हमारे अन्नदाताओं से मिलने के लिए उनके पास समय नहीं.
बता दें कि तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (16 फरवरी, 2024) को बिहार के सासाराम में कहा कि किसानों की मांग जायज है. उन्हें एमएसपी मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भईन दावा किया कि साल 2024 में वे लोग (विपक्षी) बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे.
बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने आज भारत बंद का आवाह्न किया है. इस बंद को रोकने के लिए केंद्र ने किसान नेताओ से गुरुवार शाम बात भी की, ये बातचीत करीब 1:30 तक चली पर इसका कोई सामाधान नहीं निकला .
किसानों की केंद्र सरकार से कई मांगें..
बता दें कि किसान अपनी कई मांगो को लेकर दिल्ली कूच पर है। जिसमें किसानों की कई प्रमुख मांगे है, जिसमें सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी गारंटी अधिनियम बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के लिए पूर्ण ऋण माफी, लखीमपुर खीरी हत्या मामले में न्याय के साथ समझौते के अनुसार घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग, दिल्ली मोर्चा सहित देशभर में सभी आंदोलनों के दौरान दर्ज मामले रद्द किए जाने की मांग के साथ किसान कई अन्य मांगो को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच कर रहे हैं।
(For more news apart from Tejashwi Yadav Targets PM Modi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)