राणा ने कहा भाजपा ने ऐसी ऐसी कंपनियों से चंदा लिया जिसकी खुद की हैसियत ही नहीं थी इतने की जितना चंदा दिया जो आश्चर्यजनक है।
Bihar News in hindi: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार के अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एस बी आई ने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों की सूची चुनाव आयोग को सौंपते ही सम्पूर्ण देशवासियों को यह पता चल गया कि जो भाजपा विपक्षी पार्टियों को भ्रष्टाचारी कहकर संबोधित करती थी आज वही भाजपा विश्व की सबसे भ्रष्ट पार्टी बनकर उभरी है।
राणा ने आगे कहा भाजपा ने ऐसी ऐसी कंपनियों से चंदा लिया जिसकी खुद की हैसियत ही नहीं थी इतने की जितना चंदा दिया जो आश्चर्यजनक है। देश के बड़े बड़े औधोगिक घरानों ने कहीं भी अपना नाम नहीं आने दिया चंदा देने वालों की सूची में लेकिन एक कंपनी है उसका नाम है QWIK नाम की कंपनी है जो ढूंढने से पता चला कि उक्त कंपनी अम्बानी की है जो 410 करोड़ रुपए का इलेक्ट्रोल बॉन्ड खरीदा उसमें से अधिकांश चंदा भाजपा को दिया।
दूसरी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट है जो कोविड के समय वैक्सीन बनाई थी जिसके मालिक पूनावाला है जिसने पचास करोड़ से ज़्यादा चंदा भाजपा को दिया जिसके बदले केन्द्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को फ़ायदा पहुंचाने के लिए फाइजर समेत अनेक वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से रोका।इसी प्रकार एक कंपनी है मेघा इंजीनियरिंग जो मुम्बई में ठाणे,बोरीबली में टनल का निर्माण कर रही है जिसे एल एंड टी कंपनी को बिट करके ठेका दिया गया था।
इसी क्रम में एक कंपनी का नाम है इंफ्रा कंपनी जो पाँच सौ करोड़ रुपये चंदा भाजपा को दिया।कई ऐसी कम्पनी है जी लॉटरी एवं जुआ खेलाती है जिस पर ईडी की जाँच हुई थी जिसका नाम है फ्यूचर गेमिंग कंपनी जो साउथ की कंपनी है जिसका मालिक का नाम है सेंटियागो मार्टिन जो दो हज़ार करोड़ रुपये का चंदा भाजपा को दिया उक्त कंपनी पर ईडी का रेड भी हुआ था फिर भी ये कंपनी 2924 तक चंदा भाजपा को दे रही है।
ज्ञात हो कि जुआ खेलने एवं लॉटरी में पैसे का नुकसान होने पर हजारों लोगों ने आत्महत्या कर लिया आज हजारों लोगों के परिवार जुआ एवं लॉटरी के कारण बर्बाद हो गया है फिर भी भाजपा सरकार ने जुआ एवं लॉटरी वालों से चंदा लेकर उक्त कंपनियों की रक्षा की जो दुर्भाग्यपूर्ण है।उक्त कम्पनी के यहाँ ईडी एवं आईटी का छापा पड़ा जिसमें चार सौ करोड़ रुपए का गड़बड़ी मिला वो जुआ एवं लॉटरी खेलाने वाली कंपनी ने चौदह सौ करोड़ रुपए का चंदा भाजपा को दिया जिसकी जाँच होनी चाहिए।
राणा ने आगे बताया कि हद तो तब हो गई जब HUB पॉवर कंपनी है जो पाकिस्तान में चाइना पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर में साझीदार है उक्त कंपनी से अप्रैल 2919 में चंदा आया उस वक्त देश में लोकसभा चुनाव हो रहा था। एक कंपनी है उसका नाम है नवयुगा इंजीनियरिंग जिसे उत्तराखंड में 2019-22 में टनल बनाया था जो ध्वस्त हो गया था जिसमें दर्जनों लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला गया था उक्त कंपनी ने भाजपा को दिल खोलकर चंदा दिया। राणा ने आगे कहा कि बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश माननीय चंद्रचूड़ जी को धन्यवाद दिया है और कहा है कि आपने बहुत बड़ी हिम्मत दिखाई है वी काबिले तारीफ़ है।
राणा ने बिहार समेत देश की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा से सवाल पूछना चाहिए कि जिस कंपनियों पर हजारों करोड़ का टैक्स का हेरा फेरी करने का आरोप है उससे चंदा लेकर क्या साबित करना चाहती है भाजपा।
(For more news apart from Rana said BJP has become the most corrupt party in the world Bihar news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)