लोजपा-(रामविलास) में कई दलों के नेता शामिल
पटना: चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट से प्रभावित होकर आज कई दलों के नेता अपने- अपने पूर्व के दल से त्यागपत्र देकर लोजपा-(रामविलास) में शामिल हो गए। पार्टी के राज्य मुख्यालय में आयोजित मिलन-समारोह में वैश्य एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू नेता राजेश कुमार, दीपक गुप्ता, विकास साह, विवेक कुमार, राजद के वरिष्ठ नेता संजय यादव, राजू यादव, संजीव यादव, हम पार्टी के अनिल यादव, रमेश मुशहर लोजपा-(रा) का सदस्यता ग्रहण किया।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा, युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, महानगर उपाध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को सदस्यता ग्रहण कराया और स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि चिराग पासवान ही एकमात्र नेता है जो बिहार को बेहतर बिहार बनाने का संकल्प लिया है। जातिविहीन समाज और सबकों रोजगार, बेहतर शिक्षा और मॉडल स्वास्थ्य देने की कटिबद्धता जाहिर किया है। इन सभी नेताओं के पार्टी में शामिल होने पर पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप यादव, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सुदीप्त कुमार, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुड़िया शर्मा, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश भारती, सुरेश पासवान ने बधाई दिया। उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।