तेजस्वी ने विपक्षी गठबंधन के ‘भाजपा समर्थक’ टेलीविजन एंकर के बहिष्कार के फैसले का किया बचाव

खबरे |

खबरे |

तेजस्वी ने विपक्षी गठबंधन के ‘भाजपा समर्थक’ टेलीविजन एंकर के बहिष्कार के फैसले का किया बचाव
Published : Sep 16, 2023, 10:20 am IST
Updated : Sep 16, 2023, 10:20 am IST
SHARE ARTICLE
file photo
file photo

उन्होंने रामचरितमानस पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए अपनी पार्टी के सहयोगी और कैबिनेट मंत्री चंद्र शेखर को भी फटकार लगाई।

पटना :  बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ द्वारा कथित तौर पर भाजपा समर्थक टेलीविजन एंकर के बहिष्कार के फैसले का शुक्रवार को बचाव किया। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता दिल्ली से लौटने पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दिल्ली में आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें कुछ टेलीविजन एंकर का बहिष्कार करने का फैसला किया गया।

उन्होंने रामचरितमानस पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए अपनी पार्टी के सहयोगी और कैबिनेट मंत्री चंद्र शेखर को भी फटकार लगाई।. तेजस्वी से जब विपक्षी गठबंधन के फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘संबंधित उप-समिति ने उन लोगों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया जो भाजपा के कट्टर समर्थक हैं और परिचर्चा को भड़काने वाला मोड़ देने की कोशिश करते हैं।’’

विपक्षी गठबंधन के इस फैसले पर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कुछ पत्रकार संगठनों ने भी इसपर आपत्ति जताई है। बिहार के शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाल रहे चंद्रशेखर द्वारा दिए गए बयान पर उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा विचार है कि उन्हें ऐसे बेवजह का विवाद पैदा करने से बचना चाहिए और अपने विभाग के कामकाज पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’

उन्होंने हालांकि कहा, ‘‘मुझे मीडिया से भी शिकायत है जो इस तरह के नकारात्मक चीजों को प्रमुखता देती है। राज्य के शिक्षा विभाग ने हाल में शिक्षक भर्ती अभियान शुरू किया है जो अभूतपूर्व है। मैंने मुख्य धड़े की मीडिया में इस संबंध में बहुत कम कवरेज देखा।’’

तेजस्वी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर भी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की, जो शनिवार को मधुबनी जिले में एक रैली करेंगे और अररिया में सशस्त्र सीमा बल के एक समारोह में हिस्सा लेंगे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इस दौरे से गृह मंत्री की पार्टी को फायदा हो सकता है। इससे बिहार को क्या मिलने वाला है? उनकी सरकार राज्य को विशेष पैकेज देने में विफल रही है, विशेष श्रेणी के दर्जे की लंबे समय से चली आ रही मांग के बारे में तो बात ही क्या की जाए।’’

राजद नेता ने कहा, ‘‘गृह मंत्री लगभग हर महीने बिहार का दौरा कर रहे हैं। मैं चाहता हूं कि वह कुछ समय निकालकर मणिपुर जाएं, जहां उनकी पार्टी का शासन है और जहां गृह युद्ध जैसी स्थिति है।’’ उन्होंने मीडिया के एक वर्ग में लगाई जा रही इन अटकलों का भी मखौल उड़ाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। इस तरह के कयासों को पिछले सप्ताहांत जी20 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किए जाने के बाद बल मिला है।

राजद नेता ने कहा, ‘‘यदि भाजपा के लोगों को ऐसे परिदृश्य की कल्पना करके खुशी होती है, तो उन्हें इसका आनंद लेने दें। इससे उन्हें कुछ समय के लिए देश भर में अपने नफरत भरे प्रचार को रोकना पड़ेगा।’’

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM