उन्होंने कहा कि बिहार में अपनी कमज़ोर स्थिति को भाजपा भी भांप चुकी है |
पटना: आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार राज्य की अधिकांश सीटों पर भाजपा की जमानत जब्त होने की भविष्यवाणी करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता राजीव रंजन ने आज कहा है कि बिहार में हर बीतते दिन के साथ भाजपा की हालत बद से बदतर होती जा रही है | साढ़े 9 वर्षों के अपने शासन में जनता के साथ किये एक भी वादा पूरा नहीं करने से आम जनता इनसे ऐसे ही नाराज है और अब जातिगत गणना का विरोध कर इन्होने 36 % अतिपिछड़ों को भी अपने विरोध में कर लिया है | इससे तय है कि भाजपा चाहे कितना भी ज़ोर लगा ले, आगामी चुनाव में यह लोग 2 या 3 सीटों पर ही मुकाबले में रहेगी और अधिकांश लोकसभा सीटों पर इनके प्रत्याशियों के लिए जमानत बचाना भी मुश्किल हो जाएगा |
उन्होंने कहा कि बिहार में अपनी कमज़ोर स्थिति को भाजपा भी भांप चुकी है | खबरों के मुताबिक राज्य की असलियत बड़े नेताओं के सामने खुल गई है | इसीलिए अमित शाह और जेपी नड्डा यहां के लगातार दौरे कर रहे हैं | उन्हें समझ में आ गया है कि स्थानीय नेता, पार्टी का बन्टाधार करने में तुले हुए हैं | इसीलिए उन्होंने पूरी कमान अपने हाथों में ले ली है |
जदयू महासचिव ने कहा कि भाजपा के नेता समझ गये हैं कि उनकी सत्ता के गिनती के दिन बचे हुए हैं, इसीलिए इस बात की पूरी संभावना है कि वह उन्माद फ़ैलाने के अपने अंतिम अस्त्र का प्रयोग करने का प्रयास करें | ऐसे भी लोग जानते हैं कि किसी भी राज्य का माहौल बिगाड़ कर वोटों की खेती करने में भाजपा को विशेषज्ञता हासिल है| कई राज्यों को देखें तो इन्होने सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ कर ही सत्ता हासिल करने में सफलता प्राप्त की है | आज इनकी इसी राजनीति के कारण मणिपुर झुलस रहा है | वास्तव में धर्म के नाम पर लोगों को लड़वा कर अपना उल्लू सीधा करने में इनका कोई मुकाबला नहीं है | इसलिए सत्ता हाथ से फिसलते देख कर यह उसी दांव को आजमाने का प्रयास करें तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए | लोगों को चाहिए कि उनसे सावधान रहें और यदि कोई भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश करते दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें |