मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवेरा अस्पताल में किया विकिरण विभाग का उद्घाटन

खबरे |

खबरे |

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सवेरा अस्पताल में किया विकिरण विभाग का उद्घाटन
Published : Oct 16, 2023, 5:44 pm IST
Updated : Oct 16, 2023, 5:44 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

बिहार में कैंसर मरीजों को रेडिएशन के लिए अब नहीं करना होगा लंबा इंतजार

पटना में संभव हुआ स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना कैंसर का ईलाज : डॉ वी पी सिंह 

पटना : बिहार में अब विकिरण के जरिये कैंसर का सफल और सुगम ईलाज संभव हो गया है, क्योंकि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा "सवेरा कैंसर अस्पताल" में विकिरण विभाग का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे. इसके साथ ही अब पटना में भी रेडिएशन ऑनकोलॉजी की सेवाएँ भी शुरू हो गयीं हैं. इस मौके पर नीतीश कुमार ने "सवेरा कैंसर अस्पताल" के प्रबंध निदेशक सह प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० वी. पी. सिंह और उनकी टीम की सराहना की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 

आपको बता दें कि पूर्वी भारत में अपने तरह का सबसे आधिनुकतम टेक्नोलॉजी वाली मशीन, कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. बिहार के कैंसर मरीजों को अब कैंसर के इलाज के लिए लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी. करीब 30 करोड़ के लागत वाली इस अत्याधुनिक मशीन के लगने से पूर्वी भारत में कैंसर मरीजों को रेडिएशन थेरेपी द्वारा इलाज का बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा और मरीजों को लंबे समय तक अपने लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसको लेकर प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० वी. पी. सिंह ने कहा कि कैंसर का इलाज मूलतः तीन विधियों मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी द्वारा किया जाता है. अब पटना के सवेरा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है जिससे कैंसर रोग संबंधित किसी प्रकार के इलाज के लिए मरीजों को एक ही छत के नीचे विशेषीकृत सुविधा का लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि रेडिएशन थेरेपी (जिसे विकिरण चिकित्सा भी कहा जाता है) एक कैंसर उपचार है जिसमें कैंसर कोशिकाओं को मारने और ट्यूमर को सिकोड़ने के लिए विकिरण की हाई डोज उपयोग करता है . इसका लक्ष्य स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना कैंसर को नष्ट या क्षति पहुंचाना है. कैंसर इलाज के दौरान कई बार मरीज को विकिरण अर्थात् रेडिएशन तकनीक की जरूरत पड़ती है. बिहार में फिलवक्त यह सुविधा पटना एम्स और आईजीएमएस जैसे कुछ गिने चुने जगहों पर ही उपलब्ध है जिसके कारण मरीजों को उचित इलाज के लिए लंबा इतेजार या महँगे शहरों का रुख करना पड़ता रहा है. अब सवेरा में यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से कैंसर के मरीजों को बाहर जाने की निर्भरता भी कम होगी.

इस अवसर पर सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के चेयरमैन सह प्रसिद्ध चिकित्सक पद्मश्री डॉ आर. एन. सिंह ने बताया कि सवेरा कैंसर अस्पताल मरीजों को बेहतर और विश्वस्तरीय चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्पित है. सवेरा कैंसर अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि कैंसर के रोकथाम के लिए जनजागरण एवं जनजागरूकता बेहतर विकल्प हैं. समय समय पर सवेरा अस्पताल की कई मुहिम कैंसर के जंग में जीत के संदेश को समाज के साथ साझा करता आया है. कैंसर का इलाज कई बार खर्चीला हो जाता है. इलाज में पैसा बाधा ना बने, इसके लिए सवेरा अस्पताल में विभिन्न सरकारी स्वास्थ सुविधाओं का लाभ अपने मरीजों तक पहुँचाने की चेष्टा करता है. विभिन्न कॉर्पोरेट टीपिए कैशलेस कार्ड, ई एस आई के सुविधाओं के साथ ही अस्पताल मुख्यमंत्री चिकित्सा सुविधा एवं आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पताल है. मौके पर सवेरा अस्पताल के सीईओ प्रशांत द्विवेदी और रंजन सिन्हा मौजूद थे.

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM