Bihar News ; HSRP लंबित रखने पर 8 वाहन डीलरों का यूजर आईडी किया गया ब्लॉक

खबरे |

खबरे |

Bihar News ; HSRP लंबित रखने पर 8 वाहन डीलरों का यूजर आईडी किया गया ब्लॉक
Published : Oct 16, 2023, 7:13 pm IST
Updated : Oct 16, 2023, 7:13 pm IST
SHARE ARTICLE
PHOTO
PHOTO

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वाहन विक्रेता द्वारा बिना एचएसआरपी लगाए वाहन की डिलीवरी नहीं किया जाना है।

Patna: एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लंबित रखने के मामले में पटना जिले के 8 वाहन डीलरों पर जिला परिवहन पदाधिकारी, पटना की अनुशंसा पर परिवहन विभाग मुख्यालय द्वारा कार्रवाई की गई है। इन डीलरों के यहां काफी संख्या में वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने का कार्य लंबित/ एचएसआरपी लगाने के बाद भी उनके द्वारा वाहन पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया था, जिसके वजह से वाहन मालिकों को वाहन निबंधन कार्ड मिलने में देरी हो रही है।  

परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वाहन विक्रेता द्वारा बिना एचएसआरपी लगाए वाहन की डिलीवरी नहीं किया जाना है। केंद्रीय मोटरवाहन नियमावली, 1989 के नियम 50 के अंतर्गत सभी वाहनों में एचएसआरपी लगाया जाना अनिवार्य है। वाहनों में एचएसआरपी लगाने की जवाबदेही संबंधित वाहन विनिर्माता एवं उनके डीलर की है। इसका उल्लंघन करने वाले डीलरों पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। 

राज्य परिवहन आयुक्त डॉ आशिमा जैन ने बताया कि एचएसआरपी लंबित मामले में पटना जिले के संस्कार ऑटोमोबाईल्स, कुशान टैक्टर्स, श्री वत्स ई मोटर्स, सत्या इंटरप्राइजेज, मंगलम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, कलाहानु बोथरा ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड, राज एंटरप्राइजेज और राजश्री ऑटोमोबाइल्स को वाहन 4.0 सॉफ्टवेयर पर कार्य करने हेतु निर्गत यूजर आईडी एवं पासवर्ड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। इन वाहन डीलरों के यहां लगभग कुल 564  एचएसआरपी के मामले लंबित पाये गये थे। लंबित एचएसआरपी का निबटारा करने के बाद ही वाहन डीलरों का यूजर आईडी और पासवर्ड अनब्लॉक किया जायेगा।  

बिना एचएसआरपी लगे वाहनों की डिलीवरी किये जाने पर वाहन डीलरों का केंद्रीय मोटरवाहन नियमावली, 1989 के नियम 35 के अंतर्गत निर्गत सर्टिफिकेट को नियम 44 के अंतर्गत  टेड सर्टिफिकेट निलंबित/रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है। विक्रेताओं द्वारा वाहन की डिलीवरी के पूर्व वाहनों में एचएसआरपी नहीं लगाए जाने के कारण बिक्री किये गए वाहनों का निबंधन प्रमाण पत्र निर्गत करने में विलंब होता है। इससे वाहन क्रेताओं को बेवजह समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

इस गांव में कोई भी घर नशे से नहीं बचा, अपने ही घर के बर्तन और कपड़े चुराकर करते हैं नशा|Spokesman D Sath

12 Mar 2025 5:50 PM

अब Nawanshahr में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,Bulldozer से मिनटों में ढहाया गया मकान

11 Mar 2025 5:59 PM

कुर्सी लेकर निकले Justin Trudeau, Canada में ट्रूडो का शासन ख़त्म, जीभ बाहर, हाथ में कुर्सी

11 Mar 2025 5:56 PM

न ग्रंथ साहिब, न पंथ, तो कैसे बना नया जत्थेदार, मजीठिया के पक्ष में Chandumajra

10 Mar 2025 7:13 PM

चंडीगढ़ में REV EXPO के तीसरे संस्करण में क्या था खास?

10 Mar 2025 7:10 PM

ड्रग तस्कर का घर तोड़ने पहुंची पुलिस, फूट-फूटकर रोने लगी महिला

10 Mar 2025 7:09 PM