चौधरी ने कहा कि हिन्दू धर्म की मूल भावना परोपकार मानी गई है।
पटना : वित्त मंत्री एवं जद (यू) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बाबा को मुखौटा बनाकर भाजपा द्वारा सोची समझी नीति के तहत भारतीय जनमानस से गांधी का छाप मिटाना चाह रही है एवं साथ ही संविधान को नीचा दिखा रही है। धर्म की आड़ में बिहार में प्रयोग हो रहा है। गांधी से बड़ा धार्मिक व्यक्ति कौन हो सकता है ?
चौधरी ने कहा कि हिन्दू धर्म की मूल भावना परोपकार मानी गई है। हमारे सभी धर्मशास्त्र मनुष्य के अन्तःकरण की शुद्धता एवं पवित्रता का ही संदेश देते हैं। कहीं भी मुखाकृति, वेष-भूषा से धार्मिकता को जोड़ा नहीं गया है। वेद-गीता-रामायण सभी कर्म की प्रधानता मानते हुए मनुष्य को सद्कर्म की ओर प्रेरित करते हैं। बाहरी रंग रूप कैसा भी हो, अन्दर में द्वेष-ईर्ष्या रखने वालो से से हिन्दू धर्म प्रतिष्ठित नहीं होता है। समाज में मेल-जोल, भाईचारा को बढ़ावा देना ही हिन्दू या किसी धर्म का लक्ष्य हो सकता है। अतः अकारण समाज में उत्तेजना फैलाने की नीति से भाजपा को परहेज करना चाहिए।