यह आयोजन आयुष्मान भारत फाउंडेशन के महत्वकांक्षी परियोजना "आयुष्मान मोबाइल हेल्थ क्लिनिक" के तत्वाधान में किया गया।
Patna: आयुष्मान भारत फाउंडेशन और ग्राम विकास सेवा समिति सुखीसेमरा के संयुक्त तत्वाधान में सुखीसेमरा, पोस्ट जैतापुर मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन बुधवार को हुआ। यह आयोजन आयुष्मान भारत फाउंडेशन के महत्वकांक्षी परियोजना "आयुष्मान मोबाइल हेल्थ क्लिनिक" के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चर्म रोग बिशेषज्ञ - सह - आयुष्मान भारत फाउंडेशन (डॉ संघ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के गुप्ता थे। उन्होंने लोगों को बताया कि इस बदलते हुए मौसम में वायरल फीवर (मौसमी बुखार) और स्किन डिजीज (चर्म रोग) से संबंधित परेशानियों से बचने के लिए हम लोगों को बिशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बचाव से सम्बंधित अनेक सुझाव बताए। शिविर में लगभग 200 से अधिक संख्या मे स्थानीय लोग शामिल हुए। शिविर ने लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और दवा दी।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अधिवक्ता रोहित कुमार झा, चन्दन कुमार झा, सह संयोजक धीरज झा, सनी झा, मोहित झा, कुणाल झा एवम रामु झा उपस्थित थे।
निः शुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ आशीष अग्रवाल, डॉ कुमार राजकिरण निदेशक महर्षि बाल्मीकि पैरामेडिकल कालेज मोतिहारी ने उपस्थित होकर लोगो को स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श दिए।
आज के शिविर मे महर्षि बाल्मीकि पैरामेडिकल कालेज मोतिहारी के छात्र दीपक कुमार , इंद्रजीत कुमार, प्रेम कुमार, रोहन पाण्डेय, धीरज कुमार ने बिशेष रूप से अपनी सेवाएं दिए।