पांडेय ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल पार्टियां हमेशा महिलाओं के साथ भेदभाव करती रही है।
Patna News In Hindi: पटना, सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल मामले में इंडी गठबंधन पर निशान साधा है। पांडेय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के दौर में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और इंडी गठबंधन के नेता उस पर चुप्पी साधे हुए हैं। एक महिला राज्यसभा सांसद के साथ सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के पीए द्वारा कथित बदसलूकी की घटना ने न सिर्फ लोकतंत्र को शर्मसार किया है, बल्कि सभ्य समाज में रहने वाली आधी आबादी को अपमानित करने का घृणित कार्य किया है। घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी इंडी गठबंधन ने अब तक कोई अफसोस जाहिर नहीं किया है।
पांडेय ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल पार्टियां हमेशा महिलाओं के साथ भेदभाव करती रही है। उन्हें उचित सम्मान देने की बात तो दूर उन्हें हमेशा मुख्यधारा से दूर रखा जाता है। एनडीए के राज में आधी आबादी को न सिर्फ पूरा हक और सम्मान मिला, बल्कि मुख्यधारा में लाकर उच्च-उच्च पदों पर बिठाया गया। इंडी गठबंधन आज नारी शक्ति का अपमान कर रहा है, लेकिन यही नारी शक्ति ऐसी पार्टियों को नेपथ्य में भेजने का काम करेगी। सबसे बड़ी बात है कि ‘आप’ की सहयोगी कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों ने इस घटना पर कोई नोटिस नहीं लिया। न किसी से घटना की निंदा की और न ही किसी ने आरोपी पर कार्रवाई करने की बात कही।
पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जब देश के सबसे उच्च सदन की प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाओं पर क्या बीतती होगी। जब मुख्यमंत्री आवास में मारपीट की घटना होती हो, तो सड़क पर महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। अपने सहयोगी द्वारा मारपीट करने के बावजूद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर अब तक कुछ नहीं कहा और न ही उस पर कोई कार्रवाई की। घटना को अंजाम देने के बाद भी मुख्यमंत्री का सहयोगी उनके साथ विभिन्न कार्यक्रमों में घूमता रहा। इससे यही पता चलता है कि मुख्यमंत्री के शह पर ही उनके पीए ने राज्यसभा सदस्य के साथ दुर्व्यवहार की होगी।
(For more news apart from Mangal Pandey said, women are unfortunate in the era of women empowerment news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)