पार्टी के मोर्चा/प्रकोष्ठों एवं जिला प्रभारियों तथा सह प्रभारियों की सूची जारी कर दिया।
Bihar News In Hindi: आसन्न विधानसभा चुनावों में एक सौ सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा पर अमलीजामा पहनाने के लिए एनसीपी ने सड़कों पर उतरने का शंखनाद कर दिया है। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश संयोजक राहत कादरी ने पार्टी के मोर्चा/प्रकोष्ठों एवं जिला प्रभारियों तथा सह प्रभारियों की सूची जारी कर दिया।
सूची जारी करते हुए प्रदेश संयोजक राहत कादरी ने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में एक सौ सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सभी जिलों में नव मनोनीत प्रभारियों और सह प्रभारियों को चुनावी तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया।
इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता संजय केशरी ने कहा कि प्रदेश संयोजक राहत कादरी ने पार्टी के छात्र, युवा, महिला, किसान एवं मजदूर सहित तमाम फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन को बिहार के सभी नौ प्रमंडलों, सभी अड़तीस जिलों एवं सभी एक सौ एक प्रखंडों सहित सभी पांच सौ चौंतीस पंचायतों में पार्टी को मजबूत करने का निर्देश दिया है जिसका प्रभाव कुछ ही समय बाद दिखने लगेगा।
(For more news apart from NCP Sharadchandra Pawar released the list of front/cells and district in-charges news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)