राहुल को आयोजकों द्वारा सहभागिता का प्रमाणपत्र दिया गया |
Patna: दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र राहुल कुमार ने महाराष्ट्र के नासिक शहर में सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया | जन सम्पर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रथम वर्ष के विद्यार्थी राहुल कुमार ने विभागाध्यक्ष डॉ. उषा तिवारी के मार्गदर्शन में राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उम्दा प्रदर्शन किया | राहुल के प्रतियोगिता में भाग लेने पर कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |
विस्तृत जानकारी देते हुए डॉ. उषा तिवारी ने बताया कि राहुल ने 67 किलोग्राम वर्ग में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया | राहुल को आयोजकों द्वारा सहभागिता का प्रमाणपत्र दिया गया | उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ एजुकेशन के अंतर्गत संचालित शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र समय - समय पर राज्य और राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं |
तिवारी ने बताया कि गत सप्ताह विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र सोनू कुमार एवं राहुल कुमार तिवारी को आईआईटी - पटना के द्वारा आयोजित अंतर आईआईटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई जो प्रसन्नता का विषय है | विद्यार्थियों की सफलता पर विभागाध्यक्ष डॉ. उषा तिवारी के साथ विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ. आशीष कुमार सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. गौरव कुमार सिंह तथा डॉ. पिंटू लाल मंडल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है |