उन्होंने कहा कि अगर किसानों को सही समय पर खाद मुहैया कराए और किसानों को बिजली माफ किया जाय ऐसा नहीं होता है तो हमलोग आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।
पटना, (संवाददाता) : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पटना जिला कार्यालय में लोजपा रामविलास के पटना जिला अध्यक्ष चंदन यादव ने पत्रकारो से वार्तालाप करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो किसानों पर अत्याचार हो रहा है वो हम नही सहेंगे।
हमलोग किसानों के साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को सही समय पर खाद मुहैया कराए और किसानों को बिजली माफ किया जाय ऐसा नहीं होता है तो हमलोग आंदोलन करने के लिए तैयार हैं। समाधान यात्रा को लेकर कहा की वो अपने समाधान के लिए निकले है। बिहार का जनता को कब तक गुमराह किजिएगा। अगर आपसे बिहार नही संभल रहा है तो कुर्सी छोड़िए ।
बिहार में बिजली संकट पर लोजपा (रा) ने सरकार के खिलाफ भरी हुंकार। बिहार में नहीं खत्म हो रहा है बिजली संकट एवम बिजली आपूर्ति दर, आकस्मिक बढ़त को लेकर जनता में है खासी नाराजगी । बिजली के दाम पे जहां दूसरी सरकारे सोचना खत्म करती है, बिहार सरकार वहां से सोचना शुरू करती है । मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों की सरकार जितने दर में हमें बिजली दे रही है वह दुर्गम और विकसित राज्यों से कहीं ज्यादा है। प्रेस वार्ता में मौजूद लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता देवजानी मित्रा, कार्यकर्ता संजीव श्रीवास्तव, दानापुर प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, जिला महासचिव रंजन यादव ,जिला सचिव रोहित कुमार, विक्रम प्रखंड अध्यक्ष सुजीत सिंह, पितांबर कुमार अमरजीत यादव इत्यादि मौजूद थे।