पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने की पार्टी के नए नाम की घोषणा
RLJD Party New Name: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को लोकसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी के नए नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का नाम पहले 'राष्ट्रीय लोक जनता दल' (आरएलजेडी) था जिसे बदलकर 'राष्ट्रीय लोक मोर्चा' कर दिया गया है। वहीं इस दौरान उन्होंने इस नाम को आधिकारिक होने की बात कही।
बता दें कि चुनाव आयोग से मिली मंजूरी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी का नाम बदलने का फैसला लिया, वहीं अब उनकी पार्टी का नया नाम 'राष्ट्रीय लोक मोर्चा' होगा। वहीं पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने पुष्टि की कि उनकी पार्टी का आधिकारिक नाम अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा है।
नाम बदलने के पीछे का कारण बताते हुए, कुशवाहा ने पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आने वाली चुनौतियों का खुलासा किया। प्रारंभ में, पार्टी ने राष्ट्रीय लोक जनता दल के नाम से पंजीकरण की मांग की, लेकिन मौजूदा पार्टी नामों के साथ समानता के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ा।
#WATCH | Bihar: Rashtriya Lok Janta Dal (RLJD) will now be known as Rashtriya Lok Morcha, says party president Upendra Kushwaha
— ANI (@ANI) February 18, 2024
"The Election Commission said that our old name Rashtriya Lok Janata Dal is similar to the names of other parties registered with the Commission, so we… pic.twitter.com/tfHBHdPcJj
वहीं मीडिया के सामने अपनी बात कहते हुए उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग ने कहा कि हमारा पुराना नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल आयोग के साथ पंजीकृत अन्य पार्टियों के नामों के समान है, इसलिए हमने 5-6 नए नाम दिए और नाम राष्ट्रीय लोक मोर्चा रखा है। जिसके बाद इस नाम को मंजूरी दे दी गई है और हमारी पार्टी चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत हो गई है।"
(For more news apart from RLJD Party New Name: Announcement of new name of RLJD, know what is the new name News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)