चिराग पासवान ने भी इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी.
Bihar News: तेजस्वी यादव की सभा में भीड़ द्वारा कथित तौर पर चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद से ही बिहार में माहौल गर्म हो गया है. पक्ष-विपक्ष इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं चिराग पासवान ने भी इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी. चिराग ने कहा कि मेरे सामने अगर कोई राबड़ी देवी और मीसा भारती के बारे में ऐसा बोलता तो मैं बर्दाश्त नहीं करता. चिराग पासवान ने कहा कि किसी की मां-बहन को सरेआम गाली देना महिलाओं का अपमान है. जो लोग महिलाओं का ही सम्मान नहीं करते, वो अपने क्षेत्र की क्या रक्षा कर पाएंगे?
तेजस्वी यादव ने दी सफाई
मामले में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। आप सभी जानते हैं कि अगर इस तरह की कोई बात करता है तो इस बर्दास्त नहीं किया जाता. उन्होंने एक वीडियो डाला है। जो जनता के बीच का है। हम मंच पर अपना भाषण दे रहे थे. इस समय तो कुछ समझ में आता है. जनता में कौन क्या बोलता है मंच पर नहीं सुनाई देता।"
#WATCH पटना: तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर चिराग पासवान को गाली देने पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने एक वीडियो डाला है। जो जनता के बीच का है। हम अपना भाषण दे रहे थे...जनता में कौन क्या बोलता है मंच… pic.twitter.com/ysx1ZraNmg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
जनता के बीच कोई वीडियो बनाकर डाल दिया. ये तो सभी जानते है कि क्या है क्या नहीं? हम लोगों को भी कई लोग गाली देकर चला जाता होगा. जनता के बीच कौन क्या बोल रहा है, वीडियो बना रहा है ये मंच पर सुनाई नहीं देता है. इस बात का बतंगर ना बनाया जाए.
वहीं अनंतनाग में बिहार के प्रवासी मज़दूर की गोली मारकर हत्या की घटना पर उन्होंने कहा, "दुखद घटना है, प्रशासन को देखना है कि ऐसी घटना क्यों हो रही हैं।"
इन नेताओं ने भी दी प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर चिराग पासवान को गाली देने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है...यह अशोभनीय है...इस पर जरूर कार्रवाई होगी...जो गाली देने वाले लोग हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा..."
#WATCH पटना: तेजस्वी यादव की सभा में कथित तौर पर चिराग पासवान को गाली देने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है...यह अशोभनीय है...इस पर जरूर कार्रवाई होगी...जो गाली देने वाले लोग हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा..." pic.twitter.com/tMmDVWrNeN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है...राजनीति का इस स्तर पर जाना, उनकी मानसिकता और संस्कार को दर्शाता है..."
क्या है मामला
जमुई जिले में एक चुनावी सभा को जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे तब आरजेडी के पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के सामने ही भीड़ से किसी ने विजय प्रकाश को पुकार कर चिराग पासवान की मां को लेकर अपशब्द कह दिया. हालांकि घटनाक्रम के बाद पूर्व मंत्री विजय प्रकाश हाथ जोड़कर कार्यकर्ता को समझाते दिखे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है.
(For more news apart from Chirag paswan mother was abused in Tejashwi's meeting, heated up the atmosphere in the state, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)