मच्छरों के प्रकोप से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, फॉगिंग पर विशेष जोर- मंगल पांडेय
Patna News In Hindi: पटना, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हमारा लक्ष्य शून्य मच्छर, शून्य डेंगू, शून्य मलेरिया है। जो सिर्फ और सिर्फ जन -सहयोग से ही संभव है। मच्छरों के प्रकोप से होने वाले डेंगू व मलेरिया की रोकथाम की शुरुआत आप अपने घरों से स्वयं करें।
परिवार के सदस्यों को डेंगू और मलेरिया के डंक से बचाने के लिए प्रत्येक रविवार को सूखा रविवार (ड्राई संडे) मनाएं। मच्छरों से अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सिर्फ और सिर्फ 10 मिनट का समय दें। घरों के अंदर जहां भी स्थिर पानी हो चाहे वो गमला हो या कूलर या शो प्लांट। जहां कहीं स्थिर पानी हो उसे तुरंत हटा दें। प्रत्येक रविवार को ड्राई संडे मनाएं।
पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय नगर निगम, नगर पालिका व नगर निकाय की ओर से मच्छरों से बचाव के लिए तकनीकी मालाथियान का फॉगिंग करवाया जा रहा है। जहां भी स्थिर पानी है, जल - जमाव है।
उन सभी जगहों पर लार्वीसाईड का छिड़़काव हो रहा है। जिससे मच्छरों का लार्वा खत्म हो जाता है और उनकी संख्या में काफी कमी देखी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि ब्रिटिश चिकित्सक सर रोनाल्ड रॉस ने 20 अगस्त 1897 को एक महत्वपूर्ण शोध में पाया कि मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से मनुष्य में मलेरिया फैलता है। उनके इस महत्वपूर्ण खोज को सम्मान देने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस के रुप में मनाया जाता है।
विश्व मच्छर दिवस मुख्यरुप से मलेरिया, डेंगू, चिकिनगुनिया, जापानी ईन्सेफलाइटिस जैसे मच्छर जनित रोगों के खिलाफ जन - जागरुकता फैलाने के लिए समर्पित है।
पांडेय ने कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य मच्छरों के कारण फैलने वाली बीमारियों के बारे में जन-साधारण को सामान्य जानकारी प्रदान करना होता है। साथ ही इस बात की जानकारी कराना है कि वो अपना बचाव कैसे इन रोगों से करें। मलेरिया डेंगू, चिकनगुनिया जैसी अन्य मच्छर जनित रोगों से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है कि मच्छरों के डंक से बचा जाए और उनके प्रजनन को रोकें।
डंक से बचने के लिए पूरी आस्तीन का कपड़ा पहनना उपयोगी है। जब भी आराम करें या सोएं तो दिन हो या रात मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें। मच्छर पानी में अंडा देता है। उसकी रोकथाम के लिए घरों से स्थिर पानी हटा दें।
(For more news apart from Mangal Pandey, Prevention possible through public awareness on World Mosquito Day news In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)