रोशनी शर्मा को बेस्ट डांस के लिए और को बेस्ट ड्रेस अप के लिए सम्मानित किया गया।
Patna: रोटरी विक्रमशिला एवं रोटरी विक्रमशिला पिंक दोनों क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पटल बाबु रोड स्थित अशोका ग्रांड होटल में नवरात्रि के अवसर पर डांडिया रास का आयोजन किया गया। कार्यक्रम माता की आरती से शुभारंभ की गई तथा बबीता साह ने गणेश वंदना गाया, उसके बाद रोटरी विक्रमशिला क्लब के चार्टर अध्यक्ष सह पूर्व उप जिलापाल प्रवीण सिंह कुशवाहा, बांका के जितेंद्र सिंह, पूर्व मेयर बीना यादव, पूर्व उप मेयर डाॅ प्रीति शेखर आदि ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की। सभी ने मिलकर जमकर गरबा और डांडिया किया।
संजीता साह को आरती की थाली सजाकर लाने के लिए सम्मानित किया गया। रोशनी शर्मा को बेस्ट डांस के लिए और को बेस्ट ड्रेस अप के लिए सम्मानित किया गया।
मौके पर उप जिलापाल चन्दना चौधरी विक्रमशिला क्लब के अध्यक्ष बीजोय आनंद, पूर्व अध्यक्ष राम बिनोद सिंह,अमित आनंद, सचिव नीरज कुमार, रोटरी विक्रमशिला पिंक क्लब की अध्यक्ष रेणु सिंह, पूर्व अध्यक्ष किरण गोस्वामी, गायत्री सिंह, भव्या, अंजना प्रकाश, उपाध्यक्ष मृदुला घोष, कमला साहू, सचिव रीना कुमारी, बबीता साह, मनीषा केसन,अनीता अन्वर, रेखा डिडवानिया, रोशनी शर्मा, रंजीता जैसवाल, आदि सहित संजीता साह, शालिनी, सुमन सोनी, श्वेता सुमन, अनुपमा सिंह, शबाना दाऊद, संगीता तिवारी, श्रीमती गीता सिंह ,नंदा सिंह, कनक मिश्रा, संजय राणा, प्रशांत बैनर्जी, बाबी आदि मौजूद थे।