राष्ट्रपति मुर्मू के हाथों मिला सम्मान
Patna: महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय , मोतिहारी के प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति महामहिम् द्रोपदी मुर्मू ने पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा को पत्रकारिता, साहित्य , जरूरतमॅंदों की सेवा और रोजगार सृजन के क्षेत्र की उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए मानद् डाक्टरेट की उपाधि दी.
इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमॅंत्री नीतीश कुमार जी, कुलाधिपति पद्मष्री डॉ महेश शर्मा, कुलपति प्रो. संजय ष्रीवास्तव और स्थानीय सॅांसद, विधायक ,कई मॅंत्री , मुख्य सचिव आमिर सुभानी , पुलिस महानिदेशक आर. एस. भट्टी और अनेकों शिक्षाविद् तथा प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे! दो हजार की क्षमता वाला बापू सभागार खचाखच भरा हुआ था.