सिंह ने कहा कि कार्ड निर्माण में तेजी लाने के दृष्टिकोण से भारत सरकार ने तत्सम्बन्धी प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया है।
पटना:भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष -सह- प्रदेश पदाधिकारी प्रभारी व पूर्व मंत्री भीम सिंह ने प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति पर चिंता जाहिर करते हुए इसके लिए राज्य सरकार की तीखी आलोचना की है। भीम सिंह ने आज एक जारी वक्तव्य में कहा कि आयुष्मान भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है जिसके तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक निःशुल्क चिकित्सा भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। लगभग 60 करोड़ लोग इसकी पात्रता रखते हैं।
भीम सिंह ने कहा कि बिहार में 5 करोड़ 56 लाख लोगों का कार्ड बनना है पर बिहार सरकार की कोताही की वजह से अभी मात्र 77 लाख लोगों के ही कार्ड बन सके हैं। अर्थात लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि मात्र 13 % है। स्पष्ट है सरकार इस फ्रंट पर विफल साबित हुई है। इस विफलता में यह बात भी स्पष्ट होती है कि राज्य सरकार को गरीबों की जरा भी चिंता नहीं है। इसकी धीमी प्रगति का दूसरा बड़ा कारण यह है कि राज्य सरकार को लगता है कि यदि सभी गरीबों को मुफ्त चिकित्सा मिल गई तो उसका श्रेय प्रधानमंत्री को मिल जाएगा।
सिंह ने कहा कि कार्ड निर्माण में तेजी लाने के दृष्टिकोण से भारत सरकार ने तत्सम्बन्धी प्रक्रिया को काफी सरल कर दिया है। 2 अक्टूबर से 'आयुष्मान भव' अभियान शुरू किया जा रहा है जिसके तहत कैम्प लगा कर कार्ड बनाए जाएंगे।. सिंह ने राज्य सरकार से अपील की है कि शत प्रतिशत लोगों को कार्ड मुहैय्या कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करे अन्यथा गरीबों का हाय कभी निष्फल नहीं जाता।