इस कार्यक्रम में आईपीएस विकाश वैभव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
पटना: पटना में शुक्रवार नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही मां प्रेजेंट के द्वारा पटना के बजरंग पूरी स्तिथ 4 सीजन बैंक्वट हॉल में रिया गुप्ता के द्वारा डांडिया धमाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान रंग बिरंगे लहंगों में महिलाओं ने खूब धमाल मचाया। कार्यक्रम में पुरुषों व बच्चों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें कई तरह की एक्टिविटीज भी रखी गईं। इस कार्यक्रम में आईपीएस विकाश वैभव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
कार्यक्रम में सीमा सिंह, उर्मिला मिश्रा, सतीश कुमार दास, सेजल झा, कुलफात, रीना ने अहम भूमिका निभाई । मौके पर रिया गुप्ता ने बताया कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति समेत परंपराओं को पहचान कराती हैं। जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है। वही सीमा सिंह ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती हैं। जब शहर में इतने लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है मानों एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो।