वाराणसी के आचार्य पुरोहित महेन्द्र जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया।
Patna: बिहटा प्रखंड के मौदही गांव के शिव मंदिर प्रांगण में महामृत्युंजय महायज्ञ हेतु कलश शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा में पांच सौ से अधिककलश के साथ हाथी ,घोड़ा, उट एवं गांजे बाजे के साथ हजारों लोग शामिल हुए। शोभा यात्रा में रंग बिरंगे वस्त्रों में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश लेकर कोईलवर पुल के नजदीक सोनभद्र तट से जल भर कर पूजा स्थल पर पहुंच कर यज्ञ मंडप का परिक्रमा की। वाराणसी के आचार्य पुरोहित महेन्द्र जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया।
यज्ञ कर्ता चरित्र वन बक्सर के श्याम देव जी महाराज ने बताया कि इस आठ दिवसीय महामृत्युंजय यज्ञ में पांच ब्राह्मण द्बारा महामृत्युंजय मंत्र का जाप एवं हवन पूजन नियमित की जायेगी 24 तारिख को शिव व बजरंग बली का प्राण प्रतिष्ठा हेतु पालकी पर बैठाकर ग्राम भ्रमण कराकर स्थापित की जायेगी । उक्त अवसर पर भजन कृर्तन के साथ वृन्दावन से आये कथा वाचक सुदृष कृष्णा श्रीमद्भागवत कथा एवं रामायण मंडली रामलीला एवं कृष्ण लीला आयोजित की जायेगी.
कार्य क्रम में उपस्थित खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव, रंजय कुमार, संतोष यादव, मंतोष कुमार, गायक शत्रुघ्न कुमार, लाल बिहारी राय, लक्ष्मण यादव, देवानन्द यादव, दामोदर राय, सुरेश राय, प्रेमधर राय इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे