Bihar Politics News: 23 फरवरी को आयोजित होगा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का विशाल पंचायत स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन

खबरे |

खबरे |

Bihar Politics News: 23 फरवरी को आयोजित होगा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का विशाल पंचायत स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन
Published : Feb 22, 2024, 5:06 pm IST
Updated : Feb 22, 2024, 5:06 pm IST
SHARE ARTICLE
 A huge panchayat level workers conference of Hindustani Awam Morcha will be organized on 23 February.
A huge panchayat level workers conference of Hindustani Awam Morcha will be organized on 23 February.

संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब विधान सभा चल रही है रहे।

Bihar Politics News: लोकसभा चुनाव से पूर्व  हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का विशाल पंचायत स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन  23 फरवरी 2024 को पटना के बापू सभागार में आयोजित है, जिसमें राज्य भर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। इसके लिए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।  हम पार्टी एनडीए गठबंधन को इस बार लोकसभा चुनाव में 40 की 40 सीटों पर जीत दिलाने की रणनीति पर संकल्प लेगी।  उक्त बातें आज पटना में आयोजित संवाददाता सम्मलेन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कही। इस मौके पर  टेकारी से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक डॉ अनिल कुमार,राजेश पाण्डेय (राष्ट्रीय प्रधान महासचिव), मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ,राजन सिद्दीकी.(राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी)भी मौजूद रहे। 

संवाददाता सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब विधान सभा चल रही है रहे। ऐसे में नेता विपक्ष  तेजस्वी यादव का जिला जिला घूमना अपरिपक्वता को दर्शाता है। तेजस्वी यादव अनुभवहीन हैं. वे सड़कों पर घूम घूम कर घटिया राजनीति कर रहे हैं. वे माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों का जबरन श्रेय लेना चाहते हैं.देश का विपक्ष दिशाहीन हैं. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एन डी ए सभी सीटें जीतेंगी.

पूर्व मुख्यमंत्री मांझी   ने कहा कि गरीबों को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने और चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव देश और बिहार के लिए अतिमहत्वपूर्ण है, ऐसे में एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी, जिसमें बिहार के परिदृश्य में हम पार्टी की भूमिका भी निर्णायक होगी।  

पूर्व मंत्री व टेकारी विधायक अनिल कुमार ने कहा कि पार्टी के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतनराम मांझी की अध्यक्षता में  23 फरवरी 2024 को  विशाल पंचायत स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया  है, जिसमें  पंचायत स्तरीय कार्यकर्त्ताओं के साथ संवाद कर हम पार्टी की रणनीति पर विचार – विमर्श करेंगे और कार्यकर्त्ताओं को वर्तमान केन्द्र की सरकार द्वारा किये गये जनोपयोगी कार्यों से लोगों को अवगत करा एक बार फिर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को चुनने का आह्वान करेंगे। 

उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन को  सफल बनाने के लिए हम पार्टी द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था, जिनके द्वारा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पंचायत स्तर से लेकर  प्रखंड, जिला, मंडल के  कार्यकर्ताओं महा सम्मलेन में शामिल कराने की जिम्मेदारी दी गयी थी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एनडीए  को लोकसभा चुनावों में मजबूत करने के लिए किया जा रहा है. लोकसभा में अपने हिस्से की सीटों के अलावा एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों को पूरी ताकत के साथ जिताने का काम हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे।  उन्होंने कहा कि देश के लोगों को  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है। प्रदेश के लोगों को नीतीश कुमार और  जीतन राम मांझी पर भरोसा है। हम सब मिलकर विकास का काम करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए  पूरी तरह से मजबूत है और मजबूती से चुनाव लड़ेगी। इस बार भ्रष्टाचर में लिप्त विपक्ष का बैरंग खाली हाथ लौटेगा्।  बिहार से विपक्ष का सूपड़ा साफ़ होना तय है, जिसके लिए  हमारी पार्टी विशाल पंचायत स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन के तहत अपनी मजबूती को प्रदर्शित करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिडिया प्रभारी गिरिधारी सिंह, आकाश कुमार, अविनाश कुमार श्रवण कुमार, लवकुश कुमार आदि लोग भी मौजूद रहे

Location: India, Bihar, Patna

SHARE ARTICLE
Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM