बिहारियों को तमिलनाडु में मरवाने की तैयारी थी ।
पटना, (संवाददाता) : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित आवास पर बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया । ब्रह्मर्षि अनिल राय की पार्टी राष्ट्रीय दल यूनाइटेड ने अपना विलय जन अधिकार पार्टी में किया, जिसके बाद पप्पू यादव ने उन्हें राष्ट्रीय महासचिव व संगठन प्रभारी बनाया। वहीं, उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के संपत्तियों की जांच होनी चाहिए और कई बीजेपी नेताओं की कॉल डिटेल की भी जांच होनी चाहिए। तमिलनाडु मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में बीजेपी की भूमिका की जांच होनी चाहिए।
बिहारियों को तमिलनाडु में मरवाने की तैयारी थी । उन्माद पैदा कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई । कुछ यूट्यूबर के चलते पत्रकारिता जगत का सम्मान गिरा है। लेकिन सवाल ये उठता है कि जब पत्रकार दलित, हिन्दू, मुस्लिम हो जाये तो ऐसे पत्रकारों का लाइसेंस रद्द होना चाहिए । पप्पू यादव ने कहा कि ऐसे मामलों में कठोर कानून बनाने की जरुरत है ।
सोशल मीडिया, यूट्यूबर को सरकार के दायरे में आकर काम करने की जरुरत है। कुछ यूट्यूबर माफियाओं के पैसे से सोशल मीडिया चला रहे हैं जो समाज के लिए खतरनाक हो गये हैं। पटना के कोचिंग संचालक खान सर के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करने वालों की जांच होनी चाहिए । कई कोचिंग संस्थान के लोग भी इसमें इन्वॉल्व हैं, जिसकी जांच जरुरी है ।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र और इंसानियत खतरे में आ गई है, नेता भी लगातार जातीय उन्माद फैलाने में जुट गए हैं, 23 मार्च के बिहार बंद को लेकर भी उन्होंने कहा कि इसे जातीय रंग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तेजस्वी यादव से अपील की है कि ऐसे अपराधी प्रवृति के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। फर्जी पत्रकार और अपराधी किस्म के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए । हमीदनगर पुनपुन परियोजना को लेकर भी पप्पू यादव ने कहा कि वहां के किसानों का मुआवजा बढ़ाया जाय और जगदेव बाबू ने जो नक्शा पास कराया था उसपर अमल किया जाय और जो पानी आज तक नहीं पहुंच पाया है । पप्पू यादव ने कहा कि अगर सरकार इस मामले में कुछ नहीं करती है तो पार्टी पदयात्रा निकालकर इसका विरोध करेगी । मौके पर राष्ट्रीय महासचिव रघुपति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह और राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू मौजूद थे।