वापस आने के क्रम में आज उनका पटना हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया।
Bihar News: बिहार राज्य के मशहूर काइरोरोप्रैक्टर डॉक्टर रजनीश कांत लन्दन में एक बहुत बड़े अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार को पाकर वापस पटना आ गए हैं। ब्रिटेन की राजधानी लन्दन के संसद के सेंट्रल हॉल में सम्मानित भोजपुर जिला के आरा शहर के बेगमपुरा मोहल्ले के रहने वाले काईरोप्रैक्टर ऑस्टियोपैथ और फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर रजनीश कांत लन्दन से वापस अपने शहर आरा आ चुके हैं । लन्दन में उन्हें बीते दिनों एक बेहद सम्मानित अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था, उसी सम्मान और पुरस्कार को लेने के बाद वे आज वापस पटना की धरती पर लौट आए हैं ।
वापस आने के क्रम में आज उनका पटना हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। पटना हवाई अड्डे ओर मौजूद उनके प्रशंसकों ने फूल मालाओं के हार से उन्हें आच्छादित कर दिया। आखिर हो भी क्यों नहीं , जब एक छोटे से शहर/मुहल्ले से निकलकर जब कोई इंसान शोहरत की बुलंदियों पर अपने मेहनत के बल पर पहुंचता है तो उसके चाहने वाले लोगों में खुशियां अपरम्पार होती ही हैं। ऐसे में अपने बीच के बेगमपुरा मोहल्ले जैसे छोटे से जगह से निकलकर आरा के रहने वाले युवा डॉक्टर रजनीश कांत का स्वागत करने के लिए आरा, पटना और आसपास के उनके चाहने वाले लोगों ने सैकड़ों की संख्या में पटना हवाई अड्डे पर पहुंचकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। अपने लोगों से मिले इस प्यार को पाकर डॉक्टर रजनीश कांत कहते हैं कि आज की सफलता का सारा श्रेय उनके मेहनत , माता पिता और चाहने वालों को ही जाता है। बिना उनके आशीर्वाद के ऐसा हो पाना सम्भव नहीं था। आज हमारी मेहनत और उनके प्यार आशीर्वाद के फलस्वरूप यह सम्भव हो पाया है।
आपको ज्ञात हो कि डॉक्टर रजनीश कांत देश के एक जाने माने कायरोप्रैक्टर हैं जो बिना किसी दवाई और बिना सर्जरी के कई गम्भीर बीमारियों का अबतक सफल इलाज कर चुके हैं। अभी भी वे अपने क्लिनिक पर महीने की पहली तारीख को लगभग 100 मरीजों का मुफ्त इलाज करते हैं और इसके अलावा भी गरीब असहाय मरीजों का इलाज वे मुफ्त में ही करते रहते हैं।
(For More News Apart from Sawan 2024: These nutritious things are ready in a few minutes, eat them with gusto in Sawan, Stay Tuned To Rozana Spokesman)