केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरुरत है- अरुण यादव
नारायणपुर: नारायणपुर प्रखंड राजद द्वारा प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा आयोजित किया गया। अंबडेकर परिचर्चा कार्यक्रम को युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि दलितों, पिछड़ों का वोट लेकर बनी केंद्र की मोदी सरकार लगातार दलितों एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार संविधान को बदल कर मनुस्मृति लागू करना चाहती है। इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरुरत है.
राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अंबेडकर साहब द्वारा बनाये गए संविधान को तहस नहस करने पर तुली हुई है। देश मे निजीकरण को बढ़वा देने वाली मोदी सरकार दलितों एवं पिछड़ों को मिलने वाले नौकरियों में आरक्षण को समाप्त कर रही है।
कोशी स्नातक क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी नितेश कुमार यादव ने कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान को केंद्र की भाजपा सरकार खत्म करना चाहती है जोकि किसी भी कीमत पर राजद नहीं होने देगा। अंबेडकर जी के विचार धारा को गाँव गाँव तक राजद कार्यकर्ता पहुंचाने के लिए संकल्पित है।
राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि अंबेडकर साहब के विचारों को अंबेडकर परिचर्चा के माध्यम से गांव-गांव तक पहुचाएंगे। किसी भी कीमत पर संविधान विरोधी ताकतों को मजबूत नहीं होने देंगे। यह परिचर्चा नवगछिया पुलिस जिला के सभी प्रखण्डों में आयोजित होगा।
राजद के जिलाध्यक्ष सह खरीक प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू बाबू ने अंबेडकर साहब के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अंबेडकर साहब के विचारों को आत्मसात कर के ही प्रगतिशील भारत का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा एवं संचालन राजद नेता पवन यादव ने किया।
अंबेडकर परिचर्चा में भाग लेने वालों में राजद के जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, अहमद हुसैन मतवाला, बीरेंद्र चौपड़ा, अमर कुमार, बंशराज यादव, मो.शोएब, अच्छेलाल शर्मा,सुभाष यादव, नरेंद कुमार, अरुण यादव, अमर यादव, प्रमोद शर्मा, बम शंकर साह सहित सैकड़ों की संख्या में राजद नेता थे