इस शिविर में बोल बम के लिए गर्म पानी, नींबू चाय फुट मसाज, दवा, फल, डाक बम के लिए स्पेशल रात्रि सेवा निरंतर एक माह तक किया जाएगा।
Bihar News In Hindi: कटोरिया, विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कटोरिया दुल्लीसार स्थित मिथिलांचल दरभंगा बोल बम सेवा शिविर के निशुल्क स्टालों का किया शुभारंभ करने पहुंचे पूर्णिया के लोकप्रिय सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं राजद के प्रधान महासचिव झारखंड पूर्व विधायक संजय यादव एवं मासूम फाउंडेशन सह भाजपा नेता मन्नू चौधरी, भाजपा क्षेत्रीय प्रभारी रंजीत यादव ने संयुक्त रूप से भोलेनाथ के समीप दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर निशुल्क स्टॉलो का विधिवत शुभारंभ किया।
इस शिविर में बोल बम के लिए गर्म पानी, नींबू चाय फुट मसाज, दवा, फल, डाक बम के लिए स्पेशल रात्रि सेवा निरंतर एक माह तक किया जाएगा।
राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मीडिया को मिथिला भाषा में संबोधित करते हुए कहा - अपन परमात्मा के संस्कृति के साथ कावरियो किस सेवा में मिथिलांचल दरभंगा बोल बम सेवा शिविर नारायण सेवा में शिव भाव के साथ मानव सेवा में लगे छोटे भाई मन्नू चौधरी एवं यहां सेवा में लगे सभी मिथिला भाइयों एवं छोटे भाई भाजपा नेता रंजीत यादव को मेरी ओर से शुभकामनाएं बिहार के 14 करोड़ जनता निरोग रहे शिव की कृपा बनी रहे मन्नू चौधरी जिन्होंने अपने सहयोग से कावरिया पथ पर बड़ा शिविर लगाकर बोल बम का सेवा करने का प्रयत्न किया है।
यह सराहनीय मैं भोलेनाथ से कामना करूंगा आप इसी प्रकार बड़े सिविर लगाकर बोल बम की सेवा को निरंतर हर एक साल करते रहे और मेरी जहां जरूरत हो सहयोग हो हमसे जरूर कहें। पप्पू यादव ने शिविर में बोल बम को अपने हाथों से चाय पानी, लीची जूस, एवं मिठाई खिलाकर बोल बम का उत्साह को बढ़ाया एवं आधा किलोमीटर तक कॉवर लेकर बोल बम के साथ चलते रहें।
संजय यादव पूर्व विधायक ने कहा मन्नू चौधरी एवं रंजीत यादव के सहयोग यह शिविर मैं बोल बम को निरंतर सेवा मिलता रहे आप सभी के मेहनत से मुझे विश्वास है आने वाले समय में सेवा का कार्य बड़े पैमाने पर हो मेरी शुभकामनाएं।
मन्नू चौधरी ने कहा मेरे शिविर में आने के लिए सांसद पप्पू यादव, संजय यादव को बहुत बहुत धन्यवाद,शिविर मैं आकर हमारे सेवा दल का उत्साह बढ़ाने के लिए बहुत धन्यवाद! हमारे आग्रह पर सांसद पप्पू यादव, संजय यादव ने कॉवर लेकर चलना एवं कावरिया भाइयों को सेवा दिया। इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी आईटी सोशल मीडिया रंजीत यादव ने दी।
(For more news apart from Shravani fair, free service stalls inaugurated by MP Pappu Yadav news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)