अग्रवाल ने कहा कि सुशिक्षित पुत्र पुत्रियों को देश के हालात खराब होने की बात कहकर सिद्धकी लोगों के दिल में डर खौफ व देश के प्रति नफरत पैदा कर रहे हैं।
पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान 'भारत अब रहने लायक नहीं रहा ' पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण वह बेहद ही आपत्तिजनक है।
शुक्रवार को जारी अपने बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि सुशिक्षित पुत्र पुत्रियों को देश के हालात खराब होने की बात कहकर सिद्धकी मुसलमानों के दिल में डर खौफ व देश के प्रति नफरत पैदा कर रहे हैं। सिद्दीकी के बयान से अलगाववादी ताकतों को सह मिलेगा। पूरे विश्व में अल्पसंख्यक खासकर मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित भारत में खुद को मानते हैं। सिद्दीकी का बयान राष्ट्रीयता के विचार को खंडित करने वाला है।
श्रवण अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के एजेंडे पर काम कर रही है। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई दशकों से उलझा हुआ कश्मीर समस्या का समाधान हुआ है। नरेंद्र मोदी के पराक्रमी नेतृत्व में जम्मू कश्मीर से लेकर देश के अन्य हिस्सों में सक्रिय आतंकवादी वह अलगाववादी संगठनों का खात्मा हुआ है। अब देश में आतंकवादी और अलगाववादी संगठनों को भय व डर लगता है।
सेना और सुरक्षाबलों ने पूरी तरह से आतंकवाद व अलगाववादी शक्तियों का खात्मा कर दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद बिहार में राज्यवासियों के बीच डर एवं खौफ का माहौल व्याप्त है । राज्य के लोग दहशत के वातावरण में जीवन व्यतीत करने को विवश हैं। उन्होंने अब्दुल बारी सिद्धकी सहित महागठबंधन के सभी नेताओं को कहा कि वे अपनी सरकार पर यह दबाव बनाएं कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार और राज्य में दहशत का माहौल कैसे खत्म हो और राज्य वासी अमन चैन की जिंदगी जी सकें।