56 उप जातियों को संगठित कर एक साथ चलने का संकल्प लिया।
Patna: खगड़िया जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा आयोजित दानवीर भामाशाह जयंती समारोह सह वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन जिला अध्यक्ष मखन शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार सरकार के माननीय उद्योग मंत्री सह राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ, कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी, राजद के प्रदेश प्रवक्ता ऋतु जयसवाल, राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी प्रकाश चंद्रा एवं युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत आनंद साहू उपस्थित होकर संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव राकेश जयसवाल ,सुरेश पोद्दार, आलोक कुमार, सुनील चौधरी, मुरारी सोनी ,सदाशिव जयसवाल, प्रोफेसर राज कुमार पोद्दार एवं मीडिया प्रभारी रौशन गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और समाज के प्रमुख साथी उपस्थित हुए। सम्मेलन में उपस्थित सभी समाज के साथियों ने 56 उप जातियों को संगठित कर एक साथ चलने का संकल्प लिया।